रेलयात्री ध्यान दें! वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले रूट बदलने वाली 26 ट्रेनों की देख लें पूरी लिस्ट
Indian Rail: बिहार से गुजरने वाली वंदे भारत सहित 24 ट्रेनों को रद्द किया है।वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति समेत 26 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है....

Indian Rail: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगंज तक चार किलोमीटर में तीसरी रेल लाइन का कमिशनिंग और गोरखपुर-नहका जंगल के बीच पांच किलोमीटर में दोहरीकरण कार्य 22 से 26 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य सम्पन्न होगा, जिसके कारण रेलवे ने समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 100 से अधिक ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया है।
सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनें पूरी तरह रद्द होंगी। वहीं, सप्तक्रांति, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति और अन्य 26 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा मौर्य एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ किया जाएगा। 14 ट्रेनों के खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है।यात्रियों को विशेष सलाह दी गई है कि 22 से 26 सितंबर तक यात्रा करने से पहले रेलवे सूचना संख्या 139 से जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी 24 सितंबर को,04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर 26 सितंबर को,12537/38 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज-मुजफ्फरपुर 22 व 24 सितंबर,15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 23 सितंबर को,15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 25 सितंबर को,15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 सितंबर को,15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 29 सितंबर को,15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 25 से 29 सितंबर तक,15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक,15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 25 व 27 सितंबर को,15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 23 व 26 सितंबर को,15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 24 व 28 सितंबर को,15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 24 व 27 सितंबर को, 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 26 सितंबर को,15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 25 सितंबर को, 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 22 व 25 सितंबर को,15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 23 व 26 सितंबर को, 26501/02 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर तक,15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 25 सितंबर को,15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 26 सितंबर को,15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 25 सितंबर को,15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 24 सितंबर को,शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस, चम्पारण हमसफर और जनसाधारण एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी विभिन्न तिथियों में रद्द हेंगी।
परिवर्तित ट्रेनों में छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल रूट से चलेंगी ये गाड़ियां :,02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल : बरौनी से 22 से 27 सितंबर तक,02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल : नई दिल्ली से 22 से 26 सितंबर तक,
02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल : दरभंगा से 22 से 27 सितंबर तक,02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल : नई दिल्ली से 22 से 26 सितंबर तक.15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस : कटिहार से 21 से 26 सितंबर तक,15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस : अमृतसर से 20 से 26 सितंबर तक,
लखनऊ (एनआर)-सुल्तानपुर-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा रूट से चलेंगी :11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस : ग्वालियर से 26 सितंबर को,12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस : आनंद विहार टर्मिनल से 24 सितंबर को,14012 आनंद विहार टर्मिनल-राधिकापुर एक्सप्रेस : आनंद विहार टर्मिनल से 21 सितंबर को,14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस : जयनगर से 24, 25 व 27 सितंबर को, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस : अमृतसर से 21, 23, 25 व 26 सितंबर को,
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस : अमृतसर से 22 से 26 सितंबर को,15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस : अमृतसर से 22 सितंबर को,15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस : गुवाहाटी से 24 सितंबर को,15904 चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस : चंडीगढ़ से 24 सितंबर को,19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस : बान्द्रा टर्मिनस से 21 से 25 सितंबर तक,19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस : बरौनी से 23 से 26 सितंबर तक,19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस : पोरबंदर से 25 सितंबर,19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस : उदयपुर सिटी से 22 सितंबर को,19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस : कामाख्या से 25 सितंबर को
भटनी-मऊ-औंड़िहार-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेंगी :12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस : सहरसा से 23 से 27 सितंबर तक,12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस : नई दिल्ली से 26 सितंबर को,12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति : दरभंगा से 23 से 27 सितंबर तक,13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस : हावड़ा से 22 से 26 सितंबर तक,13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस : काठगोदाम से 22 से 26 सितंबर,12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति: मुजफ्फरपुर से 26 सितंबर को
आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलाये जाने वाली गाड़ियां :15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस : संबलपुर से 22 से 25 सितंबर के बीच देवरिया सदर से,15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस : कोलकाता से 22 व 23 सितंबर को देवरिया सदर से,13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस : आसनसोल से 26 सितंबर को सीवान पर,13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस : गोरखपुर से 27 सितंबर को सीवान से मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में ट्रेनें शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनें आंशिक समापन और प्रारंभ के साथ चलेगी। उदाहरण के तौर पर संबलपुर-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन नए प्रारंभिक स्टेशनों से किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों के सुविधा हेतु पुनर्निर्धारित समय तालिका भी जारी की है। इसमें बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें निर्धारित विलंब के साथ चलेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह यात्रा के पहले आवश्यक जानकारी लेकर ही अपने यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाएं, ताकि किसी भी अप्रत्याशित परेशानी से बचा जा सके।
इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और ट्रैक दोहरीकरण का उद्देश्य गोरखपुर रेल जंक्शन और आसपास के नेटवर्क में ट्रेन परिचालन की गति और क्षमता बढ़ाना है। यह परियोजना न केवल रेल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।यात्रियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन आधुनिक रेलवे नेटवर्क के निर्माण में यह कदम भविष्य की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।