RJD MLA Bhai Virendra: पंचायत सचिव को धमकाने वाला ऑडियो वायरल, भाई वीरेंद्र पर शिकंजा कसने को तैयार जांच एजेंसियां
RJD MLA Bhai Virendra: राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर शिकंजा कसता दिख रहा है! धमकी मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है।...

RJD MLA Bhai Virendra: राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर शिकंजा कसता दिख रहा है! धमकी मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस ने नोटिस देने और वॉयस सैंपल की तैयारी शुरु कर दी है।पटना के मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस चारों तरफ से दबाव में है। पंचायत सचिव के बयान, कॉल डिटेल और वायरल ऑडियो ये तीनों सबूत विधायक भाई वीरेंद्र के लिए गले की हड्डी बन सकते हैं। पंचायत सचिव को धमकी देने के आरोप में दर्ज एफआईआर के बाद अब पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है।
पुलिस उस मोबाइल नंबर का कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है जिससे पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकी भरा कॉल किया गया था। यह पता लगाया जा रहा है कि वह नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस इस मामले में विधायक को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।हालाकि न्यूज4नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इसके साथ ही वायरल हो रहे ऑडियो की भी बारीकी से जांच हो रही है। जांच टीम जल्द ही विधायक भाई वीरेंद्र का वॉयस सैंपल लेने की तैयारी कर रही है, ताकि ऑडियो क्लिप का मिलान कराया जा सके।
बता दें कि पंचायत सचिव संदीप कुमार ने विधायक के खिलाफ मनेर के SC/ST थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि 26 जुलाई को विधायक ने उन्हें फोन कर पहले फटकार लगाई और फिर धमकी दी। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर विधायक कहते सुने जा रहे हैं कि, "मेरा नाम ही काफी है।" इसके बाद मारपीट करने तक की धमकी दी गई थी।
पुलिस का कहना है कि कॉल रिकॉर्ड और ऑडियो क्लिप जांच में अहम सबूत साबित हो सकते हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो विधायक की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वॉयस सैंपल टेस्ट के बाद कौन फंसता है और कौन बच निकलता है।