पटना में ऑटो चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार; 6 सीएनजी ऑटो और एक बाइक बरामद
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कंकड़बाग थाना पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऑटो चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 सीएनजी ऑटो और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान कंकड़बाग क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इसी क्रम में चोरी के ऑटो को बेचने के लिए ले जा रहे पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कंकड़बाग और आसपास के थाना क्षेत्रों से सीएनजी ऑटो और मोटरसाइकिल की चोरी कर उन्हें बेचते थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की निशानदेही पर चोरी के कुल 6 सीएनजी ऑटो और 1 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बरामद सभी वाहन विभिन्न थानों से चोरी किए गए बताए जा रहे हैं। इस मामले में कंकड़बाग थाना कांड संख्या 9/26, दिनांक 10.01.2026 दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और शहर के अलग–अलग इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस कार्रवाई में कंकड़बाग थाना की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और चोरी के अन्य मामलों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट