Bihar News : आयुषी मीडिया कंसल्टेंट्स ने धूमधाम से मनाया 27 वां स्थापना दिवस, ग्राहकों को भरोसा के लिये जताया आभार
Bihar News : आयुषी मीडिया कंसल्टेंट्स की स्थापना के 27 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें निदेशक ने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया......पढ़िए आगे

Patna : आयुषी मीडिया कंसल्टेंट्स ( INS Accredited Advertising Agency) ने अपने स्थापना के 27 वर्ष पूरा कर लिया हैI आज ही के दिन इस संस्थान की शुरूआत की गई थी और आज 100 से भी अधिक ग्राहकों को अपनी सेवा देकर संस्थान गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनोज कुमार एवं कंचन कुमार ने कहा कि हम अपने क्लाइंट्स एवं मीडिया पार्टनर्स के आभारी हैं जिन्होंने हम पर अपना पूर्ण विश्वाश कर हमे अपनी सेवाएं प्रदान करने में हमारी सहायता की।
उन्होंने कहा की क्लाइंट्स एवं मीडिया पार्टनर्स के परामर्श और प्रतिक्रियाओं ने हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिससे हम आज इस मुकाम तक पहुंच पायें हैं। 1998 में एक छोटे से विचार के रूप में शुरू हुआ यह सफर आज एक प्रतिष्ठित पहचान बन चुका है। विज्ञापन, ब्रांडिंग और मीडिया समाधान के क्षेत्र में हमारा हर कदम गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक रहा है। यह सब संभव हुआ है- आप जैसे सम्मानित क्लाईट्स एवं मीडिया पार्टनर्स के विश्वास तथा हमारे सहयोगियों के अथक परिश्रम और हर उस व्यक्ति के सहयोग से जिसने हमारे साथ यह सफर तय किया है।
कहा की इन 27 वर्षों में हमने सिर्फ व्यापार ही नहीं किया। बल्कि हमने रिश्ते बनाये, ब्रांड गढ़े और सपनों को साकार करने में भागीदारी निभाई। इस विशेष अवसर पर, हम आप सभी को धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप हमारा मार्गदर्शन, सहयोग और विश्वास यूं ही बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने केक काटकर खुशी मनाई और बेहतर सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया। वहीँ निदेशक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।