Bihar Flood: पानी पानी हुआ सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र का अस्पताल, 3 घंटे की बारिश में जलमग्न, मरीजों के बेड तक पहुंचा बाढ़

Bihar Flood: सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र का अस्पताल मात्र 3 घंटे की बारिश में जलमग्न हो गया है। मरीजों के बेड तक पानी पहुंच गया और दवाएं पानी में इधर उधर तैरते नजर आ रहे...

बाढ़
बाढ़ में आया बाढ़- फोटो : reporter

Bihar Flood: राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से गंभीर लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में स्थित इस अस्पताल में महज 2 से 3 घंटे की घनघोर बारिश ने पूरी व्यवस्था को पानी-पानी कर दिया। अस्पताल परिसर और वार्ड जलमग्न हो गए।

मरीजों के बेड तक घुसा पानी 

बारिश के चलते अस्पताल के अंदर पानी भर गया। जिसके कारण बेड पर भर्ती मरीजों के बेड के नीचे पानी जमा हो गया। यहां तक कि अस्पताल में रखी गई दवाइयां और अन्य चिकित्सीय सामग्री भी पानी में तैरती नजर आईं। यह स्थिति अस्पताल प्रशासन और नगर परिषद की तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

बारिश में आती है समस्या 

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के साथ यह समस्या सामने आती है लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। बख्तियारपुर नगर परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष है और शासन-प्रशासन से जवाबदेही की मांग उठ रही है।

जलमग्न हुआ अस्पताल 

गौरतलब हो कि, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में स्थित अस्पताल का इस तरह जलमग्न होना न सिर्फ प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं कितनी असुरक्षित हैं। मरीजों की जान से जुड़ा यह मामला सरकार और नगर प्रशासन के लिए चेतावनी है कि समय रहते व्यवस्थाएं सुधारें, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट