Bihar Budget Session : बिहार विधानसभा में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बालू आपूर्ति को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने प्रश्न काल के दौरान खनन विभाग से जुड़े एक सवाल पर बताया कि बिहार में जल्द ही बालू मित्र पोर्टल की शुरुआत की जाएगी. इससे लोगों को उनके घरों तक बालू की सही दर पर आपूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
खनन मंत्री के अनुसार बिहार बालू मित्र पोर्टल (Bihar Balu Mitra Portal) को शुरू करने का उद्देश्य अवैध खनन और काला बाजारी पर रोक लगाना भी है. इस पोर्टल के माध्यम से, उपयोगकर्ता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर बालू खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
अकादमी को एकीकृत किया जाएगा
इसके पहले विधानसभा में शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि बिहार की विभिन्न अकादमी को एकीकृत किया जाएगा. वहीं इनें एसएससी से नियुक्ति होगी. बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के सवाल पर कहा कि बिहारी हिंदी ग्रन्थ अकादमी, मैथिली, मगही, भोजपुरी, संस्कृत सहित अन्य अकादमी को पुनर्जीवित किया जाएगा. वहीं नैक मान्यता पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2025 से नई नियमावली के तहत मान्यता दी जाएगी. एफिलिएटेड और नन एफिलेटेड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिलेगी.