पटना के मरीन ड्राइव पर फैब्रिकेटेड दुकानों के आवंटन पर लगी रोक, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

पटना के मरीन ड्राइव पर फैब्रिकेटेड दुकानों के आवंटन पर लगी र

Patna – पटना के मरीन ड्राइव पर नगर निगम द्वारा तैयार फैब्रिकेटेड दुकानों का आवंटन किया जाना था। जिस पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला लिया गया है। यहां था। दीघा रोटरी के 100 मीटर बाद से LCT घाट तक 500 फैब्रिकेटेड दुकानें लगनी थी, जिसके लिए आए आवेदनों के आधार पर आवंटन किया जाना था। जिस पर अब मानसून तक  रोक दिया  गया है। मानसून बाद इन दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

क्यों लिया गया फैसला

दरअसल, गंगा नदी में बाढ़ आया हुआ है जिसके कारण नदी किनारे रहनेवाले कई परिवार प्रभावित हुए हैँ। इन विस्थापित परिवारों के लिए यहां सड़क किनारे आश्रय स्थल बनाया गया है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि सब कुछ पहले व्यवस्थित हो जाए। अभी पटना के नौबतपुर ब्लॉक में इन दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है।

तीन आकारों में होगी फैब्रिकेटेड दुकान

पटना स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क पदाधिकारी प्रिया सौरभ ने कहा कि जेपी गंगा पथ पर वेंडिंग जोन के अंतर्गत तीन आकारों- 600, 480 और 240 वर्ग फीट की दुकानें होंगी। इन दुकानों को लगाने का कार्य चल रहा है। मगर बारिश की वजह से अभी थोड़ा काम प्रभावित है। 

स्टील से बनी इन दुकानों में बैठने की जगह, आकर्षक लाइटिंग और शौचालय होंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट को 15 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इन दुकानों को प्री-फैब्रिकेटेड पोर्टेबल कियोस्क नाम दिया है।

ठेले-खोमचे को किया जाएगा पूरी तरह बैन

इन दुकानों के बन जाने से ग्राहकों से लेकर दुकानदारों को सहूलियत होगी। एक बार यह बन जाए तो सभी दुकानों के लिए किराया भी निर्धारित होगा। इन दुकानों के लिए वेडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा। यहां नए सिरे से वेंडिंग जोन बनने के बाद प्राइवेट ठेले-खोमचे को पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा। इस वेंडिंग जोन में सभी सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।