LATEST NEWS

अपने आचरण में सुधार लाओ, ऑफिस से गायब बीडीओ को डीएम साहब ने जमकर सुनाई खरी खोटी, कई पर गिरा दी गाज

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह निरीक्षण के सात मिनट बाद कार्यालय में चप्पल पहनकर पहुंचे। इस पर बांका के डीएम अंशुल कुमार ने उन्हें सख्त चेतावनी दी और उनके व्यवहार में सुधार लाने की सलाह दी।

 banka dm anshul kumar
बीडीओ को डीएम साहब ने जमकर सुनाई खरी खोटी,- फोटो : Social Media

Banka News: जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने धोरैया प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले।

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह निरीक्षण के सात मिनट बाद चप्पल पहने कार्यालय पहुंचे। इस पर बांका के डीएम अंशुल कुमार ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और उनके आचरण में सुधार लाने को कहा।

डीएम ने बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची मांगी। अंचल कार्यालय के शौचालय और परिसर की साफ-सफाई की स्थिति भी खराब थी। डीएम ने बीडीओ को व्यवस्था में सुधार और साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

जीविका कार्यालय में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। डीएम ने डीपीएम को किराए के मकान में चल रहे कार्यालय को प्रखंड में स्थानांतरित करने की चेतावनी दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की कमी और प्रसव की कम संख्या पर डीएम ने चिंता जताई। उन्होंने प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।


Editor's Picks