Bank Holiday: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, लगातार तीन दिन का अवकाश भी, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holiday: अगर आप लोन प्रक्रिया, फिक्स्ड डिपॉजिट, बड़े कैश ट्रांजैक्शन या KYC से जुड़े किसी भी कार्य की योजना बना रहे हैं, तो छुट्टियों से पहले ही बैंकिंग कार्य निपटा लें क्योंकि अगस्त में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे...

Bank Holiday: 2025 का आठवां महीना शुरु हो गया है। महीने के पहले दिन कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। वहीं अगर अगस्त में आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डालना जरूरी है। इस महीने कुल 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा, जिनमें 5 रविवार, 2 शनिवार और विभिन्न त्योहारों या क्षेत्रीय कारणों से 7 अन्य छुट्टियां शामिल हैं।
15 से 17 अगस्त तक लगातार 3 दिन बैंक बंद
अगस्त महीने में 15 से 17 अगस्त तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त (गुरुवार) को स्वतंत्रता दिवस (सभी राज्यों में बैंक बंद) 16 अगस्त (शुक्रवार) को जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)। वहीं 17 अगस्त (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इन तीन दिनों में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी। ऐसे में अपने जरूरी काम 14 अगस्त तक निपटा लें।
अगस्त 2025 बैंक छुट्टियों की तारीख और कारण
तारीख कारण कहां बैंक बंद रहेंगे
3 अगस्त (रवि) रविवार सभी राज्यों में
8 अगस्त (शुक्र): गंगटोक (सिक्किम) में तेन्दोंग ल्हो रम फाट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त (शनि) दूसरा शनिवार और रक्षा बंधन सभी राज्यों में
10 अगस्त (रवि) रविवार सभी राज्यों में
13 अगस्त (मंगल) देशभक्ति दिवस मणिपुर
15 अगस्त (गुरु) स्वतंत्रता दिवस सभी राज्यों में
16 अगस्त (शुक्र) जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती अधिकतर राज्यों में
17 अगस्त (रवि) रविवार सभी राज्यों में
19 अगस्त (मंगल) महाराजा बीबीके बहादुर का जन्मदिन मणिपुर
23 अगस्त (शनि) चौथा शनिवार सभी राज्यों में
24 अगस्त (रवि) रविवार सभी राज्यों में
25 अगस्त (सोम) श्रीमंत शंकरदेव पुण्यतिथि असम
27 अगस्त (बुध) गणेश चतुर्थी गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, ओडिशा, तेलंगाना आदि
28 अगस्त (गुरु) तुआखाई और गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) ओडिशा, गोवा
31 अगस्त (रवि) रविवार सभी राज्यों में
ऑनलाइन बैंकिंग पर छुट्टी का असर नहीं
बैंकों की छुट्टियों के दौरान भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM जैसे डिजिटल माध्यमों से लेनदेन कर सकते हैं। ये सेवाएं 24x7 चालू रहती हैं।