Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े उड़ाए लाखों के गहने , CCTV में कैद हुई वारदात, लूट ली गई ज़िंदगी की पूंजी

Bihar Crime:दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यक्ति की गाड़ी की डिक्की तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

Jewelery worth lakhs looted
दिनदहाड़े उड़ाए लाखों के गहने- फोटो : reporter

Bihar Crime:मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने कांटी मुख्य बाजार में एक व्यक्ति की गाड़ी की डिक्की तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

घटना नगर परिषद कांटी के पुराना चौक के पास की है, जहां के साईन निवासी चंदन कुमार अपनी गाड़ी से किसी काम से बाजार पहुंचे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और कुछ ही मिनटों में डिक्की तोड़कर ज्वेलरी से भरा बैग गायब कर दिया।

वारदात  से पहले तीनों बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे।जैसे ही चंदन कुमार बाजार में कुछ देर के लिए रुके, डिक्की पर फुर्ती से हाथ साफ किया।चंद सेकेंडों में बैग निकालकर फरार हो गए।गाड़ी के पास ही लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालने के साथ तकनीकी जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि बैग में लाखों की ज्वेलरी थी, जो किसी खास पारिवारिक कार्यक्रम के लिए खरीदी गई थी। कुछ ही मिनटों में सब कुछ लुट गया।

बहरहाल सवाल यह है कि आखिर इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश बेखौफ कैसे वारदात को अंजाम दे जाते हैं? क्या CCTV में कैद चेहरे जल्द पहचान लिए जाएंगे? और क्या पीड़ित परिवार की मेहनत की कमाई वापस मिल पाएगी?

मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए यह घटना कानून-व्यवस्था की बड़ी चुनौती बन गई है और आम जनता के लिए एक खौफनाक चेतावनी डिक्की में ज़िन्दगी की पूंजी मत छोड़िए, चोर हर कोने में ताक में बैठे हैं। 

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा