Bihar Bank Closed: सावधान! आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी की मांग पर अड़े कर्मचारी, हड़ताल से मचेगा हाहाकार?

Bihar Bank Closed: बिहार में आज से 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 27 जनवरी को कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। दरअसल, कर्मचारी हफ्ते में 2 दिनों की छुट्टी की मांग पर अड़े हुए हैं।

बैंक बंद
4 दिनों के लिए बंद रहेगा बैंक - फोटो : social media

Bihar Bank Closed:  बिहार में आज से 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी हफ्ते में 2 दिनों की छुट्टी पर अड़े हुए हैं। 27 जनवरी को कर्मचारी हड़ताल भी करेंगे। ऐसे में 4 दिनों के लिए कामकाज ठप रहेगा। इस दौरान कैश की किल्लत हो सकती है। जानकारी अनुसार 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष भारतीय बैंक संघ (आईबीए), वित्त मंत्रालय और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बीच 22 और 23 जनवरी को हुई मैराथन वार्ता बेनतीजा रही। किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाने के कारण अब बैंकिंग सेवाओं पर व्यापक असर पड़ने वाला है। शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

27 जनवरी को कर्मचारियों का हड़ताल 

दरअसल, 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है 25 जनवरी को रविवार है, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश है, जबकि 27 जनवरी को बैंक कर्मियों ने अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है। इसके चलते 25 से 28 जनवरी तक बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा। ऑल इंडिया बैंक कन्फेडरेशन के बिहार सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि देशभर के सार्वजनिक, निजी, विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों में कार्यरत करीब आठ लाख बैंक अधिकारी और कर्मचारी 27 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल का आह्वान यूएफबीयू ने किया है, जो बैंकिंग क्षेत्र की नौ प्रमुख यूनियनों का संयुक्त मंच है।

शनिवार को अवकाश की मांग

उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर 2023 को आईबीए और यूएफबीयू के बीच हुए समझौता ज्ञापन और 8 मार्च 2024 के संयुक्त नोट में इस बात पर सहमति बनी थी कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट कार्य समय बढ़ाकर सभी शनिवारों को अवकाश घोषित किया जाएगा। इसके बावजूद अब तक सरकार की मंजूरी नहीं मिल सकी है। फिलहाल बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश लागू है।

पांच दिवसीय कार्य लागू करने की मांग 

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में पहले से ही पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के सचिवालय, स्टॉक एक्सचेंज, मनी मार्केट और विदेशी मुद्रा बाजार भी सोमवार से शुक्रवार तक ही संचालित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि बैंकों में भी पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाता है तो ग्राहकों को कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि डिजिटल और वैकल्पिक बैंकिंग सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। हालांकि, लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वेतन भुगतान, नकद लेन-देन और अन्य बैंकिंग कार्य प्रभावित होने की आशंका है।