Bihar News: देवर के साथ इलाज कराने अस्पताल पहुंची भाभी के साथ हो गया बड़ा कांड, मच गया बवाल, फिर जो हुआ...

Bihar News: देवर के साथ इलाज कराने पहुंची भाभी अचानक अस्पताल से लापता हो गई है। जिससे बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

भाभी हुई लापता
भाभी हुई लापता - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के आरा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जहां देवर के साथ इलाज कराने अस्पताल पहुंची भाभी अचानक लापता हो गई। देवर ने पूरे अस्पताल में भारी की तलाश कर ली लेकिन उसे भाभी नहीं मिली। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी और तत्काल एक्शन करते हुए महिला को बरामद कर लिया। 

भाभी हुई लापता

दरअसल, पूरा मामला आरा सदर अस्पताल का है। जहां OPD से महिला मरीज शुक्रवार को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। महिला के साथ आए उसके देवर ने जब इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी, तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई। 

बदमाशों ने किया किडनैप 

पुलिस ने तत्काल पूरे मामले की जांच शुरू हो गई। DIU टीम मोबाइल टावर लोकेशन के जरिए महिला की ट्रैकिंग में जुट गई। वहीं घटना के महज 5 मिनट अंदर पुलिस ने महिला को नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शो रूम के पास से बरामद कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह OPD के पास खड़ी थी तभी दो बदमाशों ने मुंह पर रुमाल रखकर उसे बेहोश कर दिया और एक काली गाड़ी में बैठाकर सुनसान गली में ले गए। किसी तरह होश में आने के बाद वह वहां से भागकर गोपाली चौक पहुंची। जहां आसपास के दुकानदारों ने उसे संभाला।

महिला को सिर दर्द की समस्या है

महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, महिला के देवर सुभाष कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि उसकी भाभी को सिरदर्द की समस्या है। इलाज के लिए वह दोपहर करीब डेढ़ बजे सदर अस्पताल आए थे। डॉक्टर से परामर्श के बाद जब वह दवा लेने गए, इसी दौरान पिंकी देवी गायब हो गई। सुभाष ने किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है, बल्कि बताया कि भाभी की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं है। संभवतः वे खुद ही अस्पताल परिसर से बाहर निकल गई होंगी। हालांकि महिला के बयान के आधार पर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।