भोजपुरी स्टार के घर बवाल, पत्नी ज्योति और पुलिस आमने सामने, आरोपों के बीच पवन सिंह की निजी ज़िंदगी फिर चर्चा में
Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।...

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को उनकी पत्नी ज्योति सिंह और लखनऊ पुलिस के बीच का ड्रामा सोशल मीडिया पर लाइव हो गया। ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए, आंसुओं में टूटती हुई बोलीं “जो अपनी बीवी को पकड़ने के लिए पुलिस भेज रहा है, वो समाजसेवा क्या करेगा?”
ज्योति सिंह का कहना है कि वे अपने पति से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंची थीं, लेकिन वहां उनका सामना पुलिस से हुआ। उन्होंने लाइव वीडियो में बताया कि पुलिस उन्हें थाने चलने के लिए कह रही थी, जबकि उन्होंने साफ़ इनकार करते हुए कहा “पहले वारंट लेकर आइए, तभी चलूंगी।” वीडियो में ज्योति पुलिसकर्मी से सवाल करती दिखीं “किस केस में ले जा रहे हैं मुझे?” जिस पर पुलिस ने जवाब दिया कि कोई केस नहीं, बस थाना प्रभारी ने बुलाया है।
पुलिस के मुताबिक, पवन सिंह और ज्योति के बीच कोर्ट में पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शिकायतें दर्ज कराई हैं। ज्योति का कहना है कि मामला केवल मेन्टेनेंस से जुड़ा है, न कि मारपीट या धमकी का, जैसा पुलिस बता रही है।
लाइव के दौरान रोते-बिलखते ज्योति ने आत्महत्या तक की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा — “अगर जनता इंसाफ नहीं करेगी तो मैं यहीं ज़हर खा लूंगी, इसी घर से मेरी लाश जाएगी।” उन्होंने खुद को “एक सीधी-सादी घर की बहू-बेटी” बताते हुए कहा कि वे इस तरह की बेइज़्जती बर्दाश्त नहीं करेंगी।
ज्योति ने आगे पवन सिंह पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कहा कि “चुनाव के दौरान उन्होंने मुझे बुलाकर प्रचार कराया, लेकिन 20 दिन बाद किसी और लड़की के साथ होटल गए। ये कोई पत्नी कैसे सहे?” उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने उन्हें “धोखा दिया और मानसिक रूप से तोड़ दिया।”
घटना से पहले ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे “पति और उनके परिवार से मिलने लखनऊ आ रही हैं” और उम्मीद करती हैं कि “पवन सिंह उनसे जरूर मिलेंगे।”
वहीं, पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल के मुताबिक, “ज्योति सिंह को अपार्टमेंट के गार्ड ने रोक दिया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पवन सिंह के भाई बाहर आए और ज्योति को अंदर जाने दिया गया।”
पवन सिंह और ज्योति की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। अब जब पवन सिंह राजनीति की ओर कदम बढ़ाते दिख रहे हैं, यह पारिवारिक विवाद उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।