Bihar News: पटना में प्रसव के बाद महिला की मौत, दो दिन में दूसरी घटना, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया गंभीर आरोप, भारी बवाल
Bihar News: पटना में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने डॉक्टरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि दो दिनों में यह दूसरी घटना है।

Bihar News: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मीरा झा रोड में एक निजी क्लीनिक में डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत बच्चे के जन्म देने के बाद रविवार की देर रात्रि हो गई। मृतका की पहचान संतोष कुमार की 25वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। इधर घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से क्लीनिक से डाक्टर और सभी कर्मी मौके से फरार हो गए। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है।
प्रसव के बाद महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतका पूजा कुमारी की शादी दो साल पहले बिहटा प्रखंड के पैनाठी गांव निवासी संतोष कुमार से हुई थी। पूजा कुमारी का यह पहला बच्चा था। रविवार की शाम को जब पेट में दर्द उठा तो परिवार के लोगों ने बिहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लेकिन तबीयत बिगड़ने लगा तो डॉक्टर ने पटना रेफर किया था। इसी बीच परिवार के लोगों ने पटना ना जा के बिहटा के मीरा झा रोड में चल रहे महावीर सेवा सदन क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर बच्चा को निकाला। इसके बाद महिला की तबियत और खराब होने लगी।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
इधर घटना को लेकर मृतका के पति संतोष कुमार ने बताया कि अपने पत्नी को महावीर सेवा सदन में भर्ती कराया था । जहां डॉ राजीव कुमार के द्वारा बड़ा ऑपरेशन किया गया और मेरी पत्नी ने बच्चे को जन्म दी और हमने बच्चे को देखा भी लेकिन डॉक्टर ने मेरी पत्नी से मिलने नहीं दिया और कहा कि और पैसा लगेगा पत्नी का तबियत खराब हो रहा है। जिसके बाद हम पैसा लेने घर गए इसी बीच डॉक्टर ने अचानक से पटना रेफर कर दिया और जब तक हम पहुंचते तब तक मौत हो चुकी थी। क्लीनिक के डॉक्टर के लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की मौत हुई है।
परिजनों ने जमकर काटा बवाल
घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने से पहले ही डॉक्टर और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए। गौरतलब हो कि बीते दो दिनों के दौरान इस अस्पताल में दो महिला की मौत हो चुकी है। बीते चार अक्टूबर को बिहटा के एक निजी क्लीनिक में गर्भवती महिला नेहा कुमार प्रसव के बाद मौत हो गई थी उस समय भी डॉक्टर के लापरवाही का आरोप लगाया गया था। जहां परिवार के लोगों ने इस सम्बन्ध में बिहटा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराया है। वहीं दूसरा मामला कल देर रात का है। जहां पूजा की प्रसव के बाद मौत हो गई।
बिहटा से सुमित की रिपोर्ट