LATEST NEWS

BIHAR SCHOOL NEWS - बिहार के 12 लाख छात्रों के साइकिल-पोशाक की राशि पर लगा ग्रहण, शिक्षा विभाग की यह भूल पड़ गई भारी, जानें

BIHAR SCHOOL NEWS - सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलनेवाले साइकिल और पोशाक योजना की राशि पर ग्रहण लग गया है। इस योजना में करीब 12 लाख बच्चों को लाभ मिलना है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को लेटर लिखा है।

BIHAR SCHOOL NEWS  - बिहार के 12 लाख छात्रों के साइकिल-पोशाक की राशि पर लगा ग्रहण, शिक्षा विभाग की यह भूल पड़ गई भारी, जानें

PATNA  - बिहार में नया शिक्षण सत्र शुरू होने में कुछ दिन बाकी है। लेकिन अभी तक छात्रों को साइकिल और पोशाक योजना की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है। योजना में करीब 12 लाख बच्चों को लाभ मिलना है। लेकिन विभाग की एक गलती के कारण अब इस राशि पर ग्रहण लग गया है। ऐसे में योजना का लाभ मिलने में देरी हो सकती है।

साढ़े सात लाख बच्चों के एकाउंट नंबर गलत

जानकारी के अनुसार जिलों से मुख्यालय को मिली बच्चों की सूची में त्रुटि रह जाने के कारण यह नौबत आई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि 12 लाख में साढ़े सात लाख बच्चों का बैंक खाता संख्या ही गलत दिया गया है। इसी तरह साढ़े चार लाख बच्चों के बैंक का आईएफएससी कोड ही गलत लिखा हुआ है। इस कारण बच्चों के खाते में राशि का भुगातन नहीं हो पा रहा है। 

1.15 करोड़ बच्चों की सूची

गौरतलब है कि राज्य के एक करोड़ 15 लाख बच्चों की सूची शिक्षा विभाग की ओर से तैयार की गई है, जिन्हें विभिन्न योजनाओं की राशि का भुगतान किया जा रहा है। बच्चों के नाम, बैंक खाता नंबर, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि के साथ विद्यार्थियों की सूची ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की गई है। चरणबद्ध हो रहा है भुगतान ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का ब्योरा दर्ज करने के बाद विभाग की ओर से इस सूची को एनआईसी को भेजा गया, जिसके आधार पर चरणवार योजनाओं की राशि का भुगतान किया जा रहा है। 

करीब 80 लाख बच्चों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया गया। इसके पूर्व भी करीब 10 लाख बच्चों की सूची में त्रुटि पायी गयी थी और स्कूलों को कहा गया था कि इसमें सुधार करें। इसके बाद भी तीन लाख से अधिक बच्चों की सूची में हुई त्रुटि में सुधार नहीं हो सका है। इसके बाद ऐसे और 12 लाख बच्चों के नाम ऐसी सूची में आ गये हैं। इस तरह कुल मिलाकर देखें तो 15 लाख बच्चे योजनाओं की राशि से वंचित हो सकते हैं।

इन बच्चों को मिलता है योजना का लाभ

अप्रैल से सितंबर 2024 तक कक्षा में 75 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को योजनाओं की राशि दी जा रही है। राज्य में ऐसे बच्चों की संख्या एक करोड़ 15 लाख है। 

विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एक करोड़ 80 लाख है। इनमें आधार नंबर से साथ एक करोड़ 58 लाख बच्चे नामांकित हैं। इनमें एक करोड़ 15 लाख बच्चे ही ऐसे हैं, जिनकी अप्रैल, 2024 से सितंबर 2024 तक कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक रही है।


Editor's Picks