Bihar Free Electricity: बिहार में 1 अगस्त से मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली, प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं को ऐसे मिलेगा लाभ

Bihar Free Electricity: 1 अगस्त से बिहार के लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। जुलाई माह से ही लाभ मिलने वाली थी लेकिन इस योजना का वास्तविक लाभ उपभोक्ताओं को अगस्त से मिलना शुरू होगा।

Bihar 125 units free electricity
Bihar 125 units free electricity- फोटो : social media

Bihar Free Electricity: बिहार सरकार की ओर से घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना 1 अगस्त से लागू हो रही है। इसका लाभ राज्य के सभी पोस्टपेड और स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने 18 जुलाई को इस योजना को मंजूरी दी थी। जिसके तहत उपभोक्ताओं को जुलाई महीने से ही 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। लेकिन इस योजना का वास्तविक लाभ उपभोक्ताओं को अगस्त से मिलना शुरू होगा।

1 अगस्त से मुफ्त मिलेगी बिजली 

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के करीब 1.86 करोड़ उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की शत-प्रतिशत सब्सिडी वाली मुफ्त बिजली दी जाएगी। करीब 60 लाख स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1.67 करोड़ उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रति माह औसतन 125 यूनिट या उससे कम बिजली का उपभोग करते हैं, उन्हें इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के मुताबिक, इससे शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 550 रुपये प्रति माह और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 306 रुपये प्रति माह की सीधी बचत होगी।

पोस्टपेड उपभोक्ताओं को क्या मिलेगा?

पोस्टपेड उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ अगस्त महीने में जारी होने वाले बिजली बिल में स्पष्ट रूप से दिखेगा। बिल तैयार करते समय पहले 125 यूनिट की राशि स्वतः घटा दी जाएगी, यानी उपभोक्ता केवल 125 यूनिट से अधिक की खपत का ही भुगतान करेंगे।

स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा लाभ?

स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को पहले 125 यूनिट के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो उपभोक्ता पहले ही रिचार्ज कर चुके हैं, उनकी 125 यूनिट की राशि उनके बिजली खाते में एडजस्ट कर दी जाएगी। जो "शेष" (balance) के रूप में मीटर में दिखाई देगी। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं के बिजली खाते में कोई पुराना बकाया है और जिसके कारण प्रतिदिन की कटौती हो रही है। उन्हें फिर से रिचार्ज कराना होगा। विभाग ने बताया कि 125 यूनिट की खपत के बाद ही उपभोक्ताओं को नया रिचार्ज करना पड़ेगा।

साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील

इस योजना की घोषणा के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं जो योजना के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए ऊर्जा विभाग ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर जनता को अलर्ट किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के पंजीकरण या लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं है। यह स्वतः मिलने वाली सुविधा है और उपभोक्ताओं को राशि जमा होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) द्वारा दी जाएगी।