Bihar Teacher Transfer: बिहार में इतने पुरुष शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, इस दिन मिलेगी पोस्टिंग, देखिए लिस्ट

Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला किया है। इस बार पुरुष शिक्षकों का तबादला किया गया है। पढ़िए आगे...

पुरुष शिक्षक
पुरुष शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर- फोटो : social media

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला हुआ है। दरअसल, बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 3,432 पुरुष शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण किया गया है। साथ ही पहले से स्थानांतरित करीब 7,000 महिला शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने यह प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से पूरी की है।

पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर 

जिन जिलों में छात्रों की तुलना में शिक्षकों की संख्या कम है। वहां के लिए इन पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इससे शिक्षा व्यवस्था में संतुलन लाने और गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलेगी। इन शिक्षकों को जिला आवंटन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्कूलों में तैनाती होगी।

महिला शिक्षकों को मिला स्कूल आवंटन

पहले से अंतरजिला स्थानांतरित करीब 10 हजार महिला शिक्षकों में से 7 हजार को स्कूल आवंटन कर दिया गया है। यह आवंटन सॉफ्टवेयर आधारित प्रक्रिया के तहत किया गया है। सभी संबंधित शिक्षकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से जानकारी भेज दी गई है।

स्कूल आवंटन की ऑनलाइन सुविधा

स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी से जिले और विद्यालय का नाम देख सकते हैं। पुरुष शिक्षकों को जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से विद्यालय आवंटित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण के लिए भी 6,054 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।