LATEST NEWS

Bihar News: बिहार में 7300 किमी लंबी 4182 ग्रामीण सड़कें होंगी चकाचक, अब रोड पर नहीं मिलेगा एक भी गड्ढा, जानिए क्या है नीतीश सरकार का प्लान

Bihar News: बिहार की ग्रामीण सड़कों पर अब आपको कभी गड्ढा नहीं मिलेगा। इसको लेकर नीतीश सरकार ने मास्टर प्लान बनाया है। सरकार ने एक डेट भी निर्धारित किया है। जिसके बाद ग्रामीण सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।

सड़कें
7300 km long 4182 rural roads a- फोटो : social media

Bihar News: बिहार की सड़कों को चकाचक करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है। सरकार अब सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के कवायद में जुट गई है। सरकार के द्वारा इसको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बिहार की ग्रामीण सड़कें 30 जून तक गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। इसके लिए सरकार के द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है।  

30 जून के बाद गड्डा  मुक्त होंगी सड़कें 

जानकारी अनुसार बिहार सरकार ने राज्य की सभी ग्रामीण सड़कों को आगामी 30 जून तक गड्ढामुक्त करने की योजना बनाई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी सड़कों के निर्माण और सुधार कार्य को पूरा करने की भी रणनीति तैयार कर ली है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार उन सड़कों के पुनर्निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा जो अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुकी हैं। इस योजना को "ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम" का नाम दिया गया है, जिसे 14 नवंबर 2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिली थी।

सड़कों और पुल का रिपोर्ट होगा तैयार

इस योजना के तहत राज्य में 2185 सड़कों (3530.882 किमी) का उन्नयन किया जाएगा, जिस पर 3056.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 13,436 सड़कों (23,938.545 किमी) का नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 20,322.415 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। सभी सड़कों और पुलों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। मोबाइल ऐप के जरिए जियो टैगिंग और जमीनी सर्वेक्षण कर योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

इस दिन तक पूरी होगी निविदा प्रक्रिया 

जानकारी अनुसार मार्च 2025 तक निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा। सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए साल में दो बार कालीकरण किया जाएगा। रैपिड रोड रिपेयर व्हीकल की व्यवस्था होगी, जिससे खराब सड़कों की त्वरित मरम्मत की जा सके। 

4182 सड़कों की होगी मरम्मत

वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत लगभग 4182 सड़कों (7300 किलोमीटर) की मरम्मत और उन्नयन किया जाएगा। ये वे सड़कें हैं, जो 31 मार्च 2025 तक पंचायत स्तरीय अनुश्रवण अवधि से बाहर हो जाएंगी। इन सभी कार्यों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के स्वीकृत बजट से पूरा किया जाएगा। सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात सुनिश्चित होगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

Editor's Picks