UP NEWS: हरदोई में शादी के चंद घंटों बाद ही छूट गया सात जन्मों का साथ, सुहागरात पर उजड़ा दुल्हन का सिंदूर

UP NEWS: हरदोई में शादी के चंद घंटों बाद ही छूट गया सात जन्म

हरदोई: जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोडरा गांव में एक हृदयविदारक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। शादी के अगले ही दिन, एक नवविवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नीरज (23 वर्ष), पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है।


शादी के अगले ही दिन उठा आत्मघाती कदम

नीरज की बारात 11 मई को नयापुरवा मजरा अटवा कटैया गांव गई थी, और 12 मई को वह अपनी दुल्हन को लेकर लौटा। लेकिन सुहागरात की ही रात, उसने गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई, और फिर पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


आत्महत्या का कारण बना रहस्य

परिजनों के अनुसार, नीरज ने आत्महत्या क्यों की, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। शादी के दौरान वह पूरी तरह खुश और सामान्य नजर आ रहा था। न तो कोई तनाव दिखा और न ही किसी विवाद की आशंका थी। ग्रामीणों का कहना है कि नीरज शांत स्वभाव का लड़का था, और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। इसलिए उसका अचानक यूं फांसी लगा लेना सभी को हैरान और दुखी कर गया है।

Nsmch
NIHER


गांव में शोक, परिवार सदमे में

इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है और परिवार गहरे सदमे में है। गांव में मातम पसरा है और हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है — नीरज ने ऐसा क्यों किया? फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।