Operation Sindoor: पाकिस्तानी गोलीबारी में बिहार के जवान सहित 3 की मौत, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, आज पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव
Operation Sindoor: पाकिस्तानी गोलीबारी में बिहार के जवान सहित 3 जवान शहीद हो गए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जवान को श्रद्धांजलि की है। जानकारी अनुसार आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव आएगा।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान की ओर से लगाताक हमले किए जा रहे थे। ये हमले ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने किया। इन हमलों में भारत ने अपने तीन जवान को खो दिया। वहीं कई लोग भी इन हमलों के शिकार हो गए। जम्मू कश्मीर के एक सरकारी अधिकारी की भी मौत हो गई। शहीद जवानों में एक जवान बिहार के सारण निवासी BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद जवान को नमन किया है।
3 जवान हुए शहीद
जानकारी अनुसार पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद हो गए। जबकि उधमपुर एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार ने प्राण न्योछावर किए। उधर जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई फायरिंग में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। इन हमलों में सात जवान घायल भी हुए हैं। वहीं बिहार के सारण के जवान भी इस हमले में शहीद हो गए हैं।
आज शाम पैतृक शरीर पहुंचेगा गांव
बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बिहार के सारण जिले के रहने वाले थे। छपरा के नारायणपुर निवासी हैं। वे ईद के मौके पर कुछ समय पहले ही छुट्टी पर घर आए थे और फिर ड्यूटी पर लौटे थे। शनिवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हो गए। उनके बेटे मोहम्मद इमरान को जैसे ही यह खबर मिली, वे तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए। परिजन उनकी पत्नी शहनाज अजिमा को यह दुखद समाचार नहीं बता सके। पार्थिव शरीर रविवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
तेजस्वी ने वीरता और बलिदान को किया सलाम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीएसएफ जवान के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि, 'जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन। देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा।'
हिमाचल के निवासी हैं सूबेदार मेजर पवन
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार शनिवार सुबह कृष्णा घाटी में एक चौकी के पास पाकिस्तानी तोप के गोले के फटने से शहीद हुए। उनकी शहादत ने न केवल सेना, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
इकलौते पुत्र थे सुरेंद्र
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के निवासी सुरेंद्र कुमार एयरफोर्स में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शुक्रवार रात उधमपुर एयरबेस पर हुए हमले में वे वीरगति को प्राप्त हुए। परिवार में मातम पसरा है। पत्नी सीमा देवी को जब यह खबर मिली तो वे बेसुध हो गईं। अस्पताल में होश आने पर वे बस एक ही बात कहती रहीं कि"एक बार मिलवा दो"। सुरेंद्र अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे और उनकी एक 11 साल की बेटी वर्तिका और 7 साल का बेटा दक्ष है।
राजौरी में सरकारी अधिकारी की मौत
पाकिस्तानी गोलीबारी में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राजकुमार थापा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है गोलीबारी की घटना के समय वो अपने घर के बाहर थे गोलीबारी होने पर वो घर में चले गए लेकिन उनके कमरे तक लगातार गोलीबारी हुई और इस घटना में उनकी मौत हो गई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत नियंत्रण रेखा (LoC) पर अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है।