Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP-जदयू को लगा करारा झटका! 2 नेता कांग्रेस में हुए शामिल, जानें कौन है वे

Bihar Assembly Election: भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और जदयू के शंभू पटेल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पढ़िए इस राजनीतिक बदलाव के मायने और इसके प्रभाव।

Bihar POLITICS
Bihar POLITICS- फोटो : social media

Bihar Assembly Election: अनिल सिंह, जो दो बार चंडी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं, ने भाजपा छोड़ते हुए मौजूदा सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा यह सरकार पूंजीपतियों की है। गरीब और मध्य वर्ग का कोई पूछने वाला नहीं है। रोजगार के अवसर खत्म हो चुके हैं और युवा हताश हैं। ऐसे में भाजपा में रहना अब मुझे नैतिक रूप से सही नहीं लगता।"सिंह के इस बयान को भाजपा की अंदरूनी असंतोष का संकेत माना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में शामिल होकर वे समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ बनने का प्रयास करेंगे।

शंभू पटेल की नाराजगी: "जदयू अपनी विचारधारा से भटक गई है"

शंभू पटेल, जो जदयू से प्रदेश महासचिव रह चुके हैं और एमएलए प्रत्याशी भी रहे, ने स्पष्ट कहा कि जदयू में रहकर समाज सेवा संभव नहीं है। पार्टी अब अपनी विचारधारा से भटक चुकी है। कांग्रेस में जाकर मैं अपने मूल उद्देश्य—जनसेवा की ओर लौटना चाहता हूं।पटेल ने यह भी कहा कि वे समाज के सभी वर्गों के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य करना चाहते हैं और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी ही इसके लिए उपयुक्त मंच है।

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का बयान: "हर वर्ग को जोड़ने की प्रक्रिया तेज"

Nsmch

राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, ने मिलन समारोह को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि अनिल सिंह और शंभू पटेल जैसे अनुभवी नेताओं का कांग्रेस में आना संगठन के लिए ताकत बढ़ाने वाला कदम है। अब हम राज्य के हर तबके तक अपनी बात मजबूती से रख पाएंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में और भी कई दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

मिलन समारोह में कौन-कौन रहा मौजूद?

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

ब्रजेश प्रसाद मुनन

जमाल अहमद

मोतीलाल शर्मा

जीतेन्द्र गुप्ता

राजेश राठौड़

मंजीत आनंद साहू

सौरभ सिन्हा

कुमार आशीष

इन नेताओं की मौजूदगी ने समारोह की राजनीतिक अहमियत को और बढ़ा दिया।