Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर का 'इतिहास गवाह है' की पोस्ट ने फिर उगला बारूद, बवाल की चिंगारी, फिर उठे सवाल-जवाब के शोले

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे ड्रोन हमलों के बीच नेहा ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की एक ऐतिहासिक तस्वीर साझा करते हुए लिखा:"पहले भी ये हुआ था, अब भी यही होगा। इतिहास गवाह है…"

Neha Singh Rathore
नेहा सिंह राठौर की विवादित पोस्ट- फोटो : social media

Neha Singh Rathore: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, क्योंकि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारतीय सेना ने अपने अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के साथ इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इस सैन्य टकराव के बीच भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की दो सोशल मीडिया पोस्ट ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया है।

नेहा सिंह राठौर की विवादित पोस्ट

इस तनावपूर्ण माहौल में नेहा सिंह राठौर ने दो पोस्ट शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तीखी बहस का कारण बन गईं। उनकी पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, "लाशें भारत और पाकिस्तान में गिर रही हैं..हथियार यूरोप वालों के बिक रहे हैं..बताओ युद्ध कौन जीत रहा है?" दूसरी पोस्ट में उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना के सरेंडर और शांति समझौते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इतिहास गवाह है…यही होता आया है…यही होता रहेगा…"

Nsmch

इन पोस्ट्स पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, "कल तक आप मोदी जी को ललकार रही थीं कि पाकिस्तान को जवाब कब दोगे, और अब हथियारों की बात? आपके हिसाब से तो सब बिहार चुनाव के लिए था!" एक अन्य यूजर, स्वाति तिवारी, ने तंज कसते हुए कहा, "अरे, बुखार चढ़ गया क्या? आप तो कह रही थीं कि पहलगाम हमला प्रोपेगैंडा था!"

पहलगाम हमले से शुरू हुआ विवाद

नेहा सिंह राठौर इससे पहले 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी विवादों में थीं। उन्होंने हमले को "मोदी सरकार की चूक" और "बिहार चुनाव के लिए प्रोपेगैंडा" बताया था। उनके एक वीडियो में कहा गया था, "एक फोन कॉल से युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकी हमला नहीं रोक पाए। अब रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी।" इस वीडियो को पाकिस्तान में जमकर शेयर किया गया, जिसके बाद नेहा को "देशद्रोही" तक कहा गया। लखनऊ, अयोध्या और मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गईं, जिसमें उन पर राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगा।

नेहा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा था, "मेरे परिवार के लोग सेना में जान दांव पर लगाते हैं, फिर भी BJP का IT सेल मुझे देशद्रोही कह रहा है। PM से सवाल पूछना देशद्रोह है?" उन्होंने 1 मई को भी ट्वीट किया था, "तो क्या अब मान लिया जाए कि पाकिस्तान इस बार भी बच गया? देश का बदला कब पूरा होगा, मोदी जी?"

नेहा की ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेहा ने एक अलग रुख अपनाया। उन्होंने ट्वीट किया और "जय हिंद" के नारे लगाए, जिस पर यूजर्स ने तंज कसा कि "क्या अब आप सरकार से सवाल नहीं करेंगी?" करण यादव नामक यूजर ने लिखा, "ये लिखने से पहले तकलीफ तो बहुत हुई होगी।"