Bihar Assembly elections: भाजपा के उम्मीदवार भरत बिंद का वीडियो वायरल, जानें ऐसा क्या हुआ कि गांव वालों ने शुरू कर दिया विरोध

Bihar Assembly elections: भभुआ विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा उम्मीदवार भरत बिंद का कटरा गांव वीडियो वायरल होने के बाद सियासी माहौल गर्म। विरोध के बीच भरत बिंद ने इसे विपक्ष की साजिश बताया।

Bihar Assembly elections
भाजपा उम्मीदवार का विरोध- फोटो : social media

Bihar Assembly elections: भभुआ विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भरत बिंद शुक्रवार को अचानक सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे कटरा गांव में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ ग्रामीण उन्हें प्रचार से रोकते दिखाई देते हैं, जिससे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

ग्रामीणों ने जताया नाराज़गी का भाव

वीडियो में देखा गया कि भरत बिंद गांव में लोगों से समर्थन मांगने पहुंचे थे, तभी कुछ युवक रास्ते में आकर उनसे सवाल पूछने लगे। ग्रामीणों ने पूछा कि वे विधायक बनने के बाद गांव में कितनी बार आए। इस सवाल पर भरत बिंद ने जवाब दिया कि वे कई बार गांव का दौरा कर चुके हैं। हालांकि, ग्रामीण उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं दिखे और आरोप लगाया कि वे पहले कभी गांव नहीं आए।

भरत बिंद का बयान यह विरोधियों की साजिश है

वीडियो के वायरल होने के बाद भरत बिंद भाजपा नेता ने इसे विरोधियों की योजनाबद्ध साजिश बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहले से शराब के नशे में थे और जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। भरत बिंद का कहना है कि उन्होंने स्थिति को नजरअंदाज किया और बाद में अन्य ग्रामीणों से मिले, जिन्होंने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

स्थानीय समर्थन पर भरत बिंद का दावा

भरत बिंद ने दावा किया कि कटरा गांव के अधिकतर लोग उनके साथ हैं और केवल कुछ ही युवक विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग विपक्षी दलों से प्रभावित हैं और जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मुताबिक, जनता सब समझती है और इस बार वोट विकास के मुद्दे पर ही पड़ेगा।

भभुआ सीट पर दिलचस्प मुकाबला

भभुआ विधानसभा सीट इस बार बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गई है। एक तरफ भाजपा से भरत बिंद मैदान में हैं, जबकि दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपना प्रत्याशी उतारा है। भरत बिंद पहले भी भभुआ के विधायक रह चुके हैं और इस बार दोबारा जनता का भरोसा जीतने की कोशिश में हैं।

चुनावी माहौल और जनता की प्रतिक्रिया

कटरा गांव की घटना के बाद भभुआ क्षेत्र में चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है। जहां एक ओर विरोधी दल इस वीडियो को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, वहीं भरत बिंद समर्थक सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में माहौल बना रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव में अब हर मुद्दा सोशल मीडिया पर तेजी से असर डाल रहा है।