Bihar Vidhansabha Session : अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ बिहार विधानसभा, पक्ष विपक्ष में जमकर हुई नोंकझोंक

Bihar Vidhansabha Session : अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ बि

Bihar Vidhansabha Session :  पांच दिवसीय बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को औपचारिक रूप से स्थगित हो गया। सदन के अंतिम दिन कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली, जिसके बाद 18वीं बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन घोषित कर दिया गया।


अवसान की घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने सभी सदस्यों को आगामी नए वर्ष 2026 की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया वर्ष राज्य की प्रगति, जनकल्याण और सकारात्मक राजनीतिक संवाद को नई दिशा देगा। अब बिहार विधानसभा का अगला सत्र वर्ष 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए एजेंडा, विधेयक और बजट सत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होने की संभावना है।