Nitish Kumar In Rally: नवादा में नीतीश कुमार की गरज! कहा- 'लालू परिवार सत्ता का भूखा,मैं विकास की राजनीति करता हूं'

Nitish Kumar In Rally: नवादा में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास का नामोनिशान नहीं था। उन्होंने लालू परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाया और बिहार में सौहार्द की अपील की।

Nitish Kumar In Rally
नीतीश कुमार नवादा जनसभा- फोटो : social media

Nitish Kumar In Rally: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बीजू बीघा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।उनके साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई जदयू नेता मौजूद रहे।अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तीखा हमला किया।बिना नाम लिए उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज़ नहीं थी।  उस दौर में अराजकता, भ्रष्टाचार और जातीय तनाव का माहौल था। उस समय राज्य में ‘जंगलराज’ था, लेकिन हमने बिहार को नई दिशा दी। उन्होंने आगे कहा कि लालू परिवार का हर सदस्य सत्ता का भूखा है। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं है। मैं समाज के विकास और राज्य की तरक्की के लिए राजनीति कर रहा हूं, न कि अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए।

2005 के बाद बिहार ने नई दिशा पकड़ी

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 के बाद बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बिजली और सड़कों का जाल बिछाया है और अब हर गांव तक बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच चुकी हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि आज बिहार के युवाओं को हर साल लाखों रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में हमने अभूतपूर्व सुधार किए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि कोई युवा बेरोजगार न रहे और हर घर में खुशहाली आए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार अब जंगलराज से सुशासन की ओर बढ़ चुका है, और जनता को यह फर्क स्पष्ट रूप से दिखता है।

समाज में सौहार्द की अपील

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भाव पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवादा जैसे संवेदनशील जिले में साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखें। आपसी भाईचारा ही बिहार की असली ताकत है। मिल-जुलकर रहिए, तभी राज्य आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘एकता और विकास’ को साथ लेकर आगे बढ़ना है।

जदयू प्रत्याशियों के समर्थन में अपील

सभा के अंत में नीतीश कुमार ने रजौली विधानसभा से एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी विमल राजवंशी और नवादा से विभा देवी के पक्ष में समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि दोनों प्रत्याशी ईमानदार हैं और जनता के लिए समर्पित हैं। इन्हें जिताइए ताकि क्षेत्र का विकास और तेज़ी से हो सके। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, जिला अभियान प्रभारी डॉ. सतीश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभा में भारी भीड़ जुटी, जिसे देख मुख्यमंत्री ने जनता का धन्यवाद भी किया।