Bihar Politics: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का NDA पर हमला! इस वजह से बताया नकलची, कहा-'हम जो घोषणाएं करते हैं उन्हें नीतीश कुमार...'

Bihar Politics: 24 जुलाई को बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को बिना विजन वाली 'नकलची सरकार' करार दिया। पढ़िए पूरा राजनीतिक विश्लेषण।

Bihar Politics:
तेजस्वी यादव का बड़ा हमला!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन 24 जुलाई 2025 को पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एनडीए सरकार को "नकलची" और "बिना विजन" वाली करार देते हुए कहा कि हम जो घोषणाएं करते हैं, उन्हें नीतीश कुमार की सरकार कॉपी करती है। तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुफ्त बिजली और आरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि ये सभी घोषणाएं महागठबंधन की नीतियों की नकल हैं, जिन्हें अब एनडीए अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रहा है।

जातीय गणना और आरक्षण पर तल्खी

तेजस्वी यादव ने जातीय गणना और आरक्षण को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में हमने जातीय गणना कराई और आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% किया। लेकिन बीजेपी वालों ने कोर्ट में मामला फंसा दिया। जेडीयू क्यों नहीं केंद्र सरकार से यह बढ़ा हुआ आरक्षण संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवा पाई?”इस मुद्दे ने सामाजिक न्याय की राजनीति को फिर से चर्चा में ला दिया है।

पेपर लीक और शिक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला

तेजस्वी यादव ने बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर आरोप लगाया कि वे खुद मान चुके हैं कि पेपर लीक हो रहा है।जब सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, तो तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पास वीडियो है, दिखा देंगे।”

नीति आयोग और विशेष राज्य का मुद्दा

तेजस्वी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि:हर क्षेत्र में बिहार फिसड्डी है। बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलाकेंद्र सरकार से कोई विशेष पैकेज नहीं मिलानीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक और इन्वेस्टर समिट में शामिल तक नहीं होतेतेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी अब SIR (Special Investment Region) जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कटाक्ष किया कि बिहार को अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।

हाईजैक और विश्वासघात के आरोप

जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि हमारे नेता नीतीश को कोई हाईजैक नहीं कर सकता। महागठबंधन में रहते हुए आपने कोशिश की, पर सफल नहीं हुए। तेजस्वी का पलटवार था कि नीतीश कुमार अब खुद हाईजैक हो चुके हैं और उनके साथ के लोग धीरे-धीरे बीजेपी के साथ जा रहे हैं।