बिहार एटीएस ने मनाया 12वां स्थापना दिवस, किया शौर्य और सेवा का प्रदर्शन
Patna - बिहार आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने 26 नवंबर 2025 को पटना स्थित अपने मुख्यालय में 12वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उप-मुख्यमंत्री-सह-गृहमंत्री सम्राट चौधरी रहे, जिन्होंने समारोह का उद्घाटन किया और एटीएस के अनुशासन व प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, और एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज दराद सहित कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे .


संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण एटीएस कमांडो द्वारा किया गया 'होस्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन' (Hostage Rescue Operation) का प्रदर्शन रहा। पुलिस अधीक्षक (SP) एटीएस श्री नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में कमांडो टीम ने अपने अदम्य साहस, बेहतरीन समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का परिचय दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा .


एटीएस ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। इसमें डीआईजी (DIG) और एसपी (SP) सहित लगभग 50 एटीएस कर्मियों ने रक्तदान कर यह संदेश दिया कि "रक्तदान सुरक्षा के साथ मानवता की रक्षा का प्रतीक है।" इसके अतिरिक्त, पिछले 12 वर्षों में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के जरिए अपराधियों को न्यायालय से दंडित कराने वाली जांच टीमों को उप-मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया .

कार्यक्रम के समापन सत्र में एटीएस के पिछले 12 वर्षों की उपलब्धियों और भविष्य की रणनीतियों पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों ने आतंकवाद-रोधी क्षमताओं को और सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रशिक्षण, संसाधनों की वृद्धि और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। एटीएस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उनके हेल्पलाइन नंबर 9031828723 या ईमेल ats-bih@nic.in पर दें .
रिपोर्ट - अनिल कुमार