Bihar Board 10th Result 2025 : सीएम नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई, बिहार बोर्ड ने देश में बनाया रिकॉर्ड

Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB की ओर से बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर और शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने 10 वीं बोर्ड यानी मैट्रिक का रिजल्ट जारी

Bihar Board 10th Result 2025
Bihar Board 10th Result 2025- फोटो : news4nation

Bihar Board 10th Result 2025 :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होनेवाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 12 लाख 79 हजार 294 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।


मुख्यमंत्री ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इसके लिये छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वो हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही हैं। मैं सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।


मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग को भी काफी कम समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के इतिहास में फास्टेस्ट रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की कक्षा में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, इससे उनका हौसला बढ़ेगा।


82.11% अभ्यर्थी हुए पास

बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ.बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB की ओर से बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर और शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव  एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने 10 वीं बोर्ड यानी मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इस वर्ष 15.68 लाख से ज्यादा ने परीक्षा दी थी. वहीं 12 लाख 79 हजार 294 ने सफलता पाई. यानी 82.11% अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा में पास हुए. वहीं देश में बिहार पहला राज्य है जहां मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम इतनी जल्दी आया है. 


टॉप 10 में कुल 123 अभ्यर्थी

इस वर्ष टॉप 10 में कुल 123 अभ्यर्थी हैं. यहां तक कि नंबर एक होने वालों में भी 3 अभ्यर्थी हैं. इसमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चम्पारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा हैं. तीनों ने 489 अंक यानी 97.80 प्रतिशत हासिल किया.  बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी।  इस परीक्षा का आयोजन करीब 15 लाख 85 हजार छात्र छात्राओं के लिए किया गया था।  8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के परीक्षा में हुए थे शामिल। राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Editor's Picks