Bihar Teacher News: शिक्षकों के पास आखिरी मौका, चौथी और पांचवी सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, ऐसे भरें फॉर्म

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के पास आखिरी मौका है। चौथी और पांचवी सक्षमता परीक्षा के लिए कल यानी 21 जुलाई अंतिम तिथि है। शिक्षक ऐसे फॉर्म भर सकेंगे....

Teacher Competency Test
Teacher Competency Test- फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा 2025 (चतुर्थ और पंचम) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 22 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई थी। वहीं अब शिक्षकों के पास आखिरी मौका है। शिक्षक कल तक आवेदन कर सकेंगे।

कौन भर सकता है आवेदन?

इस परीक्षा में स्थानीय निकायों (पंचायत/नगर निकाय) द्वारा नियोजित प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित) और पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल हो सकते हैं।

सक्षमता परीक्षा क्या है?

सक्षमता परीक्षा का आयोजन उन शिक्षकों के लिए किया जाता है जो नियोजन इकाइयों के तहत कार्यरत हैं लेकिन TET या CTET पास करने के बावजूद सक्षमता परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं या अब तक भाग नहीं लिया है। इस परीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षक शैक्षणिक दक्षता के मानदंडों को पूरा कर रहे हैं।

आवेदन कैसे करें?

आवेदन के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- https://secondary.biharboardonline.com। सक्षमता परीक्षा 2025 (चतुर्थ/पंचम)" लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम,  मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, नियोजन इकाई और कार्यरत विद्यालय आदि भरें। जिसके बाद OTP के जरिए मोबाइल नंबर वेरीफाई करें। लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें। आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। जैसे नियोजन पत्र, TET/CTET प्रमाण पत्र और पहचान पत्र आदि। जिसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। भुगतान सफल होने के बाद रसीद डाउनलोड करें। अंत में भरे हुए आवेदन पत्र और फीस रसीद का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।