LATEST NEWS

Bihar Budget 2025 : थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर आज सदन में होगी चर्चा, शिक्षा विभाग से जुड़े बजट पर तेजस्वी ने बनाई सरकार को घेरने की 'रणनीति'

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा में थर्ड सप्लिमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। शिक्षा विभाग के बजट पर आज भी सदन की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं।

Bihar Budget 2025
थर्ड सप्लिमेंट्री बजट पर चर्चा - फोटो : Reporter

Bihar Budget Session: आज बिहार विधानसभा में थर्ड सप्लिमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। इस चर्चा के दौरान शिक्षा विभाग के बजट पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, जिससे हंगामे की संभावना है। सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षा विभाग का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। दो दिन की छुट्टी के बाद सदन में फिर से हंगामे की संभावना है। विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। बजट सत्र के सातवें दिन, अर्थात् सोमवार को, थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे भाग में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ‘बिहार विनियोग विधेयक, 2025’ को सदन में प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात, पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद इसे पारित किया जाएगा।

बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज अपने सातवें दिन में प्रवेश कर रहा है। इस दिन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी “बिहार विनियोग विधेयक, 2025” पेश करेंगे। इसके बाद सदन में उपस्थित पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस विधेयक पर चर्चा करेंगे। यह प्रक्रिया सदन की कार्यवाही के सेकेंड हाफ में होगी।

वित्त मंत्री ने पहले ही 11,187 करोड़ रुपये का थर्ड सप्लिमेंट्री बजट सदन में पेश किया था। इस बजट का सबसे बड़ा हिस्सा पीएम आवास योजना के लिए 2,293 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, स्टेट स्कीम मद में 4,974 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और स्कूलों के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि शामिल है।

विपक्ष ने महिला सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरने की योजना बनाई है। पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद, जब विपक्षी विधायक महिला हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है और जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा।

आज की चर्चा के दौरान सदन में फिर से हंगामा होने की पूरी संभावना है। विपक्ष लगातार सरकार से जवाब मांगते हुए सवाल उठाएगा, विशेषकर शिक्षा विभाग के बजट को लेकर। इससे पहले भी कई बार सदन में इसी तरह का माहौल देखने को मिला है।

Editor's Picks