LATEST NEWS

Bihar Budget 2025 : विधान परिषद् में RJD MLC ने नीतीश के करीब मंत्री की लगा दी क्लास, हक्के-बक्के रह गए अशोक चौधरी

Bihar Budget 2025 :

 Legislative Council
RJD MLC scolded Ashok Chaudhary - फोटो : news4nation

Bihar Budget 2025 : बिहार विधान परिसद् में सीएम नीतीश के खास मंत्री का बड़बोलापन उनको ही भारी पड़ गया है। परिसद् में राजद एमएलसी ने नीतीश के मंत्री का जमकर क्लास लगा दी है। दरअसल, परिषद् में पंचायती विभाग में हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी से सवाल किया। उन्होंने सरकार से कहा कि डेट के साथ बताए कि इस मामले में कब कार्रवाई होगी। राजद एमएलसी ने केदार प्रसाद से इस मामले में सवाल किया, लेकिन बीच में मंत्री अशोक चौधरी बोलने लगे। जिसको लेकर राजद एमएलसी ने अशोक चौधरी की क्लास लगा दी। अशोक चौधरी को चेतावनी देते हुए राजद एमएलसी ने कहा कि आपके विभाग का सवाल नहीं है तो आप बीच में बोलने वाले आदत हो छोड़िए। 

Editor's Picks