Bihar Budget 2025 : बजट सत्र का 14वां दिन आज, राष्ट्रगान रुकवाने के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा तय, सीएम नीतीश को घेरने की तैयारी

Bihar Budget 2025 : विपक्ष राष्ट्रगान विवाद को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं, सदन में आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति की दूसरी रिपोर्ट और बिहार राज्य भंडार निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 का 63वां वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया जाएगा।

bihar budget session
bihar budget session 14th day - फोटो : news4nation

Bihar Budget 2025 :  बिहार विधानमंडल बजट सत्र का जारी है। बजट सत्र का आज 14वां दिन है। आज सदन में विपक्ष जोरदार हंगामा करेगा। दरअसल, आज विपक्ष राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर जोरदार हंगामा कर सकता है। विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोनों सदनों में घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा, राज्य में कानून-व्यवस्था (लॉ-एंड-ऑर्डर) को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं।

क्या है राष्ट्रगान रुकवाने का मामला?

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया। सीएम ने मंच से इशारे में कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए।

NIHER

लौटकर फिर बजा राष्ट्रगान, लेकिन सीएम अभिवादन में रहे व्यस्त

स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद सीएम वापस मंच पर लौटे और दोबारा राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान भी नीतीश कुमार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने जब यह देखा तो सीएम को सावधान मुद्रा में खड़े होने का इशारा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे नजरअंदाज करते हुए पत्रकारों की ओर देख प्रणाम करना जारी रखा।

Nsmch

विपक्ष ने इसे बताया राष्ट्रगान का अपमान

इस घटना को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों ने ऐलान किया है कि वे शुक्रवार को विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार को घेरेंगे। इसके अलावा, बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता है।

बजट पर भी होगी चर्चा

लंच के बाद विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा होगी। वहीं, क्वेश्चन आवर में स्वास्थ्य, खान एवं भूतत्व, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और जल संसाधन विभाग के सवालों पर चर्चा होगी।

Editor's Picks