LATEST NEWS

Bihar Cabinet : भाजपा कोटे के मंत्रियों का हुआ विभाग बंटवारा, विजय सिन्हा, मंगल पांडे सहित कई का छिना विभाग, देखिए लिस्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी है . सभी सात मंत्री भाजपा कोटे से बने हैं. गुरुवार को नए मंत्रियों के साथ ही भाजपा कोटे के 21 मंत्रियों का विभागों का नए सिरे से बंटवारा किया गया.

Bihar Cabinet

Bihar Cabinet : बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद गुरुवार को भाजपा कोटे के मंत्रियों का विभाग बंटवारा हो गया. प्रस्तावित विभागों के तहत कई मंत्रियों का विभाग बदला गया है. सम्राट चौधरी वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग, विजय कुमार सिन्हा कृषि विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, रेणु देवी पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग, मंगल पाण्डे स्वास्थ्य विभाग  विधि विभाग का जिम्मा मिला है.


इसी तरह नीरज कुमार सिंह बबलू लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, नीतीश मिश्रा उघोग विभाग, नितीन नवीन पथ निर्माण विभाग, जनक राम अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, हरि सहनी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कृष्णनन्दन पासवान गन्ना उघोग विभाग, केदार गुप्ता पंचायती राज विभाग, सुरेन्द्र मेहता खेल विभाग, संतोष सिंह श्रम संसाधन विभाग, संजय सरावगी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, डॉ सुनील कुमार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजू कुमार सिंह पर्यटन विभाग, मोतीलाल प्रसाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जिवेश कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, विजय मंडल आपदा प्रबंधन विभाग, मंटू सिंह सूचना प्रावैधिकी विभाग और संतोष सुमन (हम) को लघु जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है.  

सात नए मंत्री बनाये गए

सूत्रों के अनुसर उपर्युक्त सूची की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. दरअसल, बिहार मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी है . मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे पहले संजय सरावगी ने शपथ ली. उन्होंने मैथिलि में शपथ ली. संजय सरावगी दरभंगा से विधायक हैं. वे मारवाड़ी समुदाय से हैं. उनके बाद बिहारशरीफ से पांच बार के विधायक सुनील कुमार ने शपथ ली. वे कोयरी जाति से आते हैं. तीसरे नंबर पर जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने शपथ ली. वे भूमिहार जाति से आते हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने मैथिलि में शपथ ली.

राजपूत जाति से आने वाले और साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने चौथे नंबर पर शपथ ली. उनके बाद रीगा (सीतामढ़ी) से विधायक मोतीलाल प्रसाद ने शपथ ली. वे वैश्य समाज से आते हैं. अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू को भी मंत्री बनाया जाएगा. वे कुर्मी जाति से हैं और हाल ही में पटना में कुर्मी समाज की एक बड़ी रैली की थी. सबसे अंत में सिकटी (अररिया) से भाजपा विधायक विजय मंडल ने शपथ ली जो अति पिछड़ा समाज से हैं. उनके जाति केवट है.  


भाजपा के हुए सबसे ज्यादा मंत्री 

कैबिनेट विस्तार के बाद अब नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 36 मन्त्री हो गए हैं. इसमें भाजपा कोटे से सबसे ज्यादा मंत्री हैं. भाजपा से जहां 21 मंत्री हैं वहीं जदयू कोटे से सिर्फ 13 मंत्री हैं. एक मंत्री हम से संतोष सुमन हैं तो निर्दलीय सुमित सिंह भी मंत्री हैं. ऐसे में बिहार में एनडीए सरकार में भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी जदयू के नीतीश कुमार के पास हो लेकिन मंत्रियों की संख्या के लिहाज से भाजपा के सर्वाधिक मंत्री हैं. 

Editor's Picks