Air india plane crashes -अहमदाबाद में एयर इंडिया के क्रैश प्लेन में सवार थे गुजरात के पूर्व सीएम, जाने क्या हुआ उनके साथ

Air india plane crashes - अमहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के क्रैश प्लेन में गुुजरात के पूर्व सीएम भी मौजूद थे। वह अपने परिवार के पास लंदन जा रहे थे

Air india plane crashes -अहमदाबाद में एयर इंडिया के क्रैश प्

Ahmadabad - गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक गुरुवार दोपहर 2 बजे एक एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। लंदन जा रहे प्लेन में बताया गया 242 यात्री सवार थे, जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं प्लेनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के होने की खबर है। 

विजय रूपाणी विमान में दूसरी पंक्ति में सीट नंबर 12 पर सवार थे। उनका टिकट भी सामने आया है और पैसेंजर लिस्ट में उनका नाम मौजूद है। पूर्व सीएम किस स्थिति में हैं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मौके पर राहत बचाव राहत कार्य जारी है।

वीडियो में दिख रहा है कि बेहद कम ऊंचाई पर उड़ता हुआ विमान तेजी से नीचे आ रहा है और फिर तेज धमाका होता है। आग का बड़ा गोला दिखाई देता है और फिर आसमान तक काले धुएं का गुबार छा जाता है। मेघानीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत के पीछे यह विमान क्रैश हुआ।