Bihar Politics : राहुल गाँधी के बिहार दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कल लालू से दिल्ली एम्स में मिले थे कृष्णा अल्लावारू

Bihar Politics :राहुल गाँधी के बिहार आगमन से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. जिनके साथ विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद रहे.....पढ़िए आगे

Bihar Politics : राहुल गाँधी के बिहार दौरे से पहले नेता प्रत
तेजस्वी से राजेश राम - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : तमाम कयासों और अटकलों के बीच बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे। माना जा रहा है की दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। हालाँकि पिछले कई दिनों से राजद और कांग्रेस के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई थी। दोनों के बीच कोल्ड वार की आशंका जताई जा रही थी। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

बता दें की इसके पहले भी बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावारू ने पहली बार कल यानी शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। दोनों की यह मुलाकात नई दिल्ली एम्स में हुई थी। जहां कृष्णा अल्लवारु लालू यादव का कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ समय तक मुलाकात हुई थी। बता दें कि कृष्णा अल्लवारु अब तक लगातार लालू यादव से मिलने से परहेज करते रहे थे। 

NIHER

पटना में कई बार आने के बावजूद वह लालू यादव से मिलने नहीं गए थे। यहां तक कि कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से बिहार चुनाव साथ लड़ने की घोषणा के बाद भी वह लालू यादव से नहीं मिले थे। 

Nsmch

नरोत्तम की रिपोर्ट