Patna crime - पटना में परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया एक करोड़ की लूट को अंजाम, रामनवमी में अलर्ट पुलिस को दी चुनौती

Patna crime - पटना में परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े अपराधि
पटना में परिवार को बंधक बनाकर लूट- फोटो : अनिल कुमार

Patna - एक तरफ रामनवमी को लेकर पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं दूसरी तरफ पटना लूटपाट के मामलों में कमी नहीं आ रही है।  ताजा मामला पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी के एक मकान का है जहां घर के सदस्यों को हथियार के बलपर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने एक करोड़ की संपत्ति लूट ली है। 

NIHER

जानकारी के अनुसार अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी के एक मकान में रहनेवाले संतोष प्रकाश के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया है। जहां घर के सदस्यों को हथियार के बलपर बंधक बनाकर सोने , चांदी और लाखो के कैश लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लूट की वारदात में अपराधियों ने मोटर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर में लगभग 1 करोड़ के जेवरात सहित कैश लेकर फरार हुए है।

Nsmch


बताया जा रहा है कि अपराधियों के जाने के बाद पीड़ित ने अगमकुंआ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पूर्वी एसपी डॉ के रामदास सहित अगमकुंआ थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट