Katihar Crime: सोना-चांदी चोरी के अनोखे गिरोह का पर्दाफाश, माल के साथ गैंग के अपराधी चढ़े कटिहार पुलिस के हत्थे

Katihar Crime: कटिहार पुलिस ने सोने-चांदी की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एक असामान्य मामला है।...

Unique gang of gold and silver
अनोखे गिरोह का पर्दाफाश- फोटो : Reporter

Katihar Crime: कटिहार पुलिस ने एक अनोखे सोना-चांदी चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में, पुलिस ने न केवल चोरों को गिरफ्तार किया है, बल्कि चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यापारी को भी पकड़ा है। बारसोई थाने से जुड़े इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना-चांदी बरामद किया गया है। कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के अनुसार, हाल के दिनों में बारसोई अनुमंडल में घरों या दुकानों से हुई सभी सोना-चांदी चोरियों का संबंध इस खुलासे से है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन ने अपने घर की छत काटकर अज्ञात चोरों द्वारा 1 किलो सोना और 72 किलो चांदी के जेवरात चुरा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 पुलिस ने जांच करते हुए पहले श्याम सोनी और यासिर को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर असराफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरूल हक को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग चोरी किए गए सोना-चांदी को स्थानीय वैभव अनिल पटेल को बेचते थे या उसके पास गिरवी रखते थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि अमित कुमार जैन भी सोना-चांदी गिरवी रखते हैं और उनके पास भारी मात्रा में सोना-चांदी है।

 इसी जानकारी के आधार पर यासिर और श्याम सोनी ने उनके घर को निशाना बनाया था। फिलहाल, पुलिस ने बारसोई अनुमंडल में हाल ही में हुई सोना-चांदी की सभी चोरियों के सिलसिले में यासिर, श्याम सोनी, अशरफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरूल हक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त, वैभव अनिल पटेल को चोरी का सोना-चांदी अवैध रूप से खरीदने और गिरवी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, और इन सभी सात लोगों से अलग-अलग मात्रा में 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी बरामद की गई है। 

कटिहार के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  इससे बारसोई अनुमंडल में हाल के दिनों में हुई सोना-चांदी की चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस चोरी का अन्य जिलों या राज्यों से कोई संबंध है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह