Muzaffarpur Crime: दहेज की सूली पर चढ़ी एक और विवाहिता, पिता ने कहा- पति और ससुराल वालों ने मार डाला
Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए एक और विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए एक और विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पारु थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के मोहजम्मा गांव के शंकर ठाकुर ने अप्रैल 2023 में अपनी बेटी प्रियंका कुमारी का विवाह पारु थाना क्षेत्र के फंदा गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र टिंकू ठाकुर से किया था। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद दहेज के लिए प्रियंका के साथ मारपीट शुरू हो गई। इस बीच प्रियंका ने एक बेटे को जन्म दिया, फिर भी ससुराल वाले उस पर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाते रहे और विरोध करने पर पति समेत सभी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे।
2 अप्रैल को ससुराल वालों ने प्रियंका की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर जब प्रियंका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा था और सभी ससुराल वाले फरार थे। प्रियंका का शव घर के अंदर पड़ा था। इसके बाद पारु थाने की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अब इस मामले में मृतका प्रियंका कुमारी के पिता शंकर ठाकुर ने पारु थाने में प्रियंका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पारु थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि 2 अप्रैल को थाना क्षेत्र के मोहजम्मा गांव से एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। मृतका के पिता ने दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा हत्या किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण सिंह