Patna Beur Jail: हाईटेक होगा बिहार का बेऊर जेल! बनेगा पहला मल्टी वीसी सेंटर, एक साथ 30-40 कैदियों की ऑनलाइन होगी पेशी
Patna Beur Jail: बिहार के बेऊर जेल में राज्य का पहला मल्टी वीसी सेंटर बनाया जाएगा, जिससे एक साथ 30-40 बंदियों को ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया जा सकेगा। जानिए इस डिजिटल पहल के लाभ और प्रभाव।

Patna Beur Jail: बिहार सरकार ने न्यायिक प्रणाली को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। अब पटना के बेऊर जेल में मल्टीपल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) सेंटर की स्थापना की जा रही है, जहां से एक साथ 30 से 40 बंदियों को ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया जा सकेगा।यह पहल न केवल सुरक्षा और संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी भी बनाएगी।
अभी की स्थिति
मौजूदा वक्त में केवल 1-2 बंदियों को ही VC के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत किया जा सकता है। बाकी बंदियों को वैन/वाहनों से कोर्ट ले जाया जाता है। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती, सुरक्षा जोखिम और संसाधनों की बर्बादी होती है। इस वजह से कैदियों के फरार होने का खतरा बढ़ जाता है। कोर्ट परिसर में भीड़ और अव्यवस्था देखने को मिलती है। पुलिस बल पर भी भारी दबाव देखने को मिलता है।
मल्टी वीसी सेंटर: कैसे काम करेगा?
30–40 कैदियों को एक साथ कोर्ट में पेश करने की सुविधा। सभी पेशी शेड्यूल के अनुसार डिजिटल रूप से होंगी। सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन से कोर्ट, थाने और जेल के बीच सीधा संवाद
जानें क्या होगा फायदा
बंदियों को जेल से बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं।कोर्ट और पुलिस बल दोनों की सुरक्षा व्यवस्था में राहत। संसाधनों की बचत और समय की बचत