Bihar Crime: शिकंजे में महिला तस्कर, हाथीदह पुलिस ने 2 को दबोचा, बेगूसराय ले जा रही थीं शराब
Bihar Crime: हाथीदह पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Bihar Crime: हाथीदह पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं बेगूसराय जिले की निवासी हैं और इनके बैग से भारी मात्रा में 31 लीटर ऑफिसर चॉइस शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना पर धर दबोचा
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं शराब की बड़ी खेप लेकर जा रही हैं। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने हाथीदह टेम्पो स्टैंड पर जाल बिछाया। पुलिस की टीम ने बुद्धिमत्ता से काम करते हुए गुड़नी देवी और शबाना खातून नाम की दो महिलाओं को दबोच लिया।
मुगलसराय से लाई जा रही थी खेप
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों महिला तस्कर मुगलसराय से शराब की यह खेप लेकर आ रही थीं। वे विक्रमशिला एक्सप्रेस से हाथीदह स्टेशन पर उतरी थीं और टेम्पो से बेगूसराय जाने की फिराक में थीं, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गईं।
दो तस्कर भागने में कामयाब
पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद दो अन्य महिला तस्कर भागने में सफल रहीं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि शराब तस्कर नए-नए तरीकों से शराब को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार पुलिस भी ऐसे तत्वों पर लगातार शिकंजा कस रही है।
रिपोर्ट- विकाश कुमार