बिहार चुनाव में बड़ा 'सियासी खेल': तेज प्रताप की बगावत के बीच RJD का मास्टरस्ट्रोक, छोटे भाई तेजस्वी ने साली करिश्मा राय को दिया टिकट
लालू परिवार की कलह खुलकर सामने आ गई है. तेज प्रताप यादव की बगावत के बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा दांव खेला है. राजद ने तेज प्रताप की चचेरी साली डॉ करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

N4N डेस्क: बिहार चुनाव में लालू परिवार की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी और परिवार से अलग-थलग पड़ने के बाद तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए हैं और अपनी नई पार्टी से उम्मीदवार उतार रहे हैं।
इस बीच, तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप पर बड़ा राजनीतिक दांव चला है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तेज प्रताप यादव की चचेरी साली, डॉ. करिश्मा राय को सारण जिले की परसा विधानसभा सीट से टिकट देकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। करिश्मा राय पेशे से डेंटिस्ट हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती तथा तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं।
समीकरण बदलने वाला फैसला
लालू परिवार 2020 में तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच हुए विवाद में तेज प्रताप के साथ खड़ा था, जिसके चलते ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने राजद से नाता तोड़ लिया था। अब 2025 विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच तकरार है।तेजस्वी ने करिश्मा राय को उम्मीदवार बनाकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं….
चंद्रिका राय का खेल बिगाड़ा
तेजस्वी ने चंद्रिका राय का सियासी समीकरण बिगाड़ दिया है। चंद्रिका राय का जदयू से टिकट कट गया है और वह अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। तेजस्वी ने उनके परिवार से ही करिश्मा को उतारकर उनके सहानुभूति बटोरने के प्रयास को झटका दिया है।
तेज प्रताप को संदेश
यह टिकट देकर तेजस्वी ने बड़े भाई तेज प्रताप को संदेश दिया है कि पार्टी अब उनके निजी विवादों के कारण किसी से दूरी नहीं रखेगी। तेजस्वी को उम्मीद है कि करिश्मा राय को पारिवारिक समर्थन मिलेगा।
जदयू ने चंद्रिका राय का काटा टिकट
दूसरी ओर, परसा सीट पर जदयू ने ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय का टिकट काट दिया है। जदयू ने हाल ही में राजद से शामिल हुए छोटेलाल राय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने पिछले चुनाव में चंद्रिका राय को हराया था।
परसा सीट पर यादव, मुस्लिम, कुशवाहा और दलित मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। करिश्मा राय के जरिए तेजस्वी ने MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण को साधने की कोशिश की है, वहीं तेज प्रताप की बगावत के बीच यह टिकट लालू परिवार की कलह को भी उजागर करता है।