Bihar festival security: बिहार में पर्व-त्योहारों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 8 हजार से अधिक सिपाही होंगे तैनात

Bihar festival security: बिहार में पर्व-त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। आठ हजार से अधिक सिपाहियों की तैनाती, जुलूसों पर निगरानी और पितृपक्ष मेले के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

 Bihar festival security
बिहार सुरक्षा व्यवस्था- फोटो : social media

Bihar festival security: बिहार पुलिस मुख्यालय ने आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।5 सितंबर को मिलाद-उल-नबी और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन,17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और विसर्जन कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।इस दौरान 8,000 से अधिक प्रशिक्षु सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

विसर्जन जुलूस के लिए सख्त नियम

एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने प्रेस वार्ता में बताया कि सभी विसर्जन जुलूस पुलिस स्कॉर्ट में निकाले जाएंगे।जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।बिना लाइसेंस किसी भी जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।संवेदनशील जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।जुलूस मार्गों पर पड़ने वाले दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों पर बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।असामाजिक तत्वों से बांड भरवाने की कार्रवाई भी की जा रही है।इंटरनेट मीडिया पर भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

पितृपक्ष मेले के लिए सुरक्षा

6 से 21 सितंबर तक गया में आयोजित पितृपक्ष मेला भी सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है।स्थानीय पुलिसकर्मियों के अलावा 395 पुलिस पदाधिकारी, 1600 हवलदार-सिपाही और 800 गृहरक्षक लगाए गए हैं।5 कंपनी बी-सैप, 1 कंपनी दंगारोधी दल, 2 ट्रूप अश्वारोही बल और 2 अश्रु गैस दस्ते की तैनाती की गई है।पटना रेल जिला को भी बी-सैप की 1 कंपनी, 20 पुलिस पदाधिकारी और 100 गृहरक्षक दिए गए हैं।

एडीजी की अपील

एडीजी पंकज दराद ने कहा कि त्योहारों में शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और लोगों से सहयोग की अपील की गई है।