Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने विपक्षी सांसदों पर किया हमला, कहा चुनाव आयोग का विरोध कर देश को कर रहे गुमराह

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने विपक्षी

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि चुनाव आयोग का विरोध कर विपक्ष देश को गुमराह कर रहा है। पिछले 11 सालों में किसी भी मुद्दे पर सरकार को घेरने में विफल रहा विपक्ष अब चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर अनर्गल आरोप लगा कर भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की छवि धूमिल करना चाहता है।

सुमन ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से संसद की कार्यवाही बाधित करना विपक्ष की दिशाहीनता का परिचायक है। जनता से विमुख विपक्ष देश में अराजकता पैदा कर सत्ता हासिल करना चाहता है। चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी सांसदों के मार्च का मकसद देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को नक्कारना है।

उन्होंने कहा कि संविधान को अपनी जेब में रखने वाले राहुल गांधी दरअसल अब संविधान को ठेंगे पर रख कर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। माफी वीर राहुल गांधी की पूरी राजनीति अनर्गल, बेतुके, बेबुनियाद आरोपों पर टिकी हुई है।

सुमन ने कहा कि वोट चोरी के जुमले से राफेल सौदे के दौरान चौकीदार चोर है के नारे लगवाने तक का प्रयोग विफल होने पर विपक्ष चुनाव आयोग को निशाना बना रहा है। विपक्ष की यह चाल भी सफल नहीं होने वाली है। यह देश विपक्ष के नाटक से नहीं, जनता के मतदान से अपनी सरकार चुनता है।