PATNA - एक फरवरी से शुरू हुई बिहार इंटरमीडियट की परीक्षा आज समाप्त हो गई। इस दौरान परीक्षा में 18 जिलों से 140 परीक्षार्थी निष्कासित हुए।वहीं, नौ जिलों से कुल 16 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। जबकि 20 जिले ऐसे रहे, जहां निष्कासन की संख्या शून्य रही।
पिछले साल का आधा
बिहार बोर्ड के अनुसार निष्कासित होनेवाले छात्रों की संख्या इस साल काफी कम रही है। जहां पिछले साल (2024 को) 205 परीक्षार्थी निष्कासित हुए थे, वहीं, कुल 45 फर्जी अभ्यर्थी को पकड़े गये थे. वहीं, साल 2023 में 361 परीक्षार्थी निष्कासित हुए थे व कुल 40 फर्जी अभ्यार्थियों को पकड़ा गया था. पिछले साल की तुलना में इस बार 29 फर्जी अभ्यर्थी कम पकड़े गये हैं
सबसे छोटे जिले में सबसे ज्यादा छात्र निष्कासित
इस बार इंटर परीक्षा 2025 में सबसे ज्यादा शेखपुरा से 36 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं, मधेपुरा से 29, गोपालगंज से 16 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं, सबसे ज्यादा नवादा से चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. खगड़िया, अरवल, मधेपुरा, सहरसा से दो-दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये
आज परीक्षा के अंतिम दिन इन विषयों की हुई परीक्षा
इससे पहले आज इंटर परीक्षा के अंतिम दिन 15 फरवरी को प्रथम पाली में विभिन्न भाषा विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेबटेक, योगा एंड फिजिकल एजुकेशन व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, गणित, एग्रीक्लचर, बिजनेस स्टडी, एकाउंटेंसी, इंटरप्रेनियोरशिप, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत, फिलासफी, योगा एंड फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा हुई
अध्यक्ष ने किया धन्यवाद
इंटर परीक्षा के सफल संचालन के लिए समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा पदाधिकारियों के साथ सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारियों, वीक्षकों, पुलिस बल व परीक्षा में जुड़े सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 6,41,847 छात्राएं व 6,50,466 छात्र हैं. परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य 27 फरवरी से शुरू हो जायेगा
इन 20 जिलों ने नकल के आरोप में कोई नहीं हुए निष्कासित : दरभंगा, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, बांका, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, अरवल, औरंगाबाद, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, सहरसा, सुपौल
इन 18 जिलों से हुए निष्कासित - शेखपुरा-36, मधेपुरा-29, गोपालगंज -16, नालंदा- 12, नवादा -11, वैशाली-11, सारण-6, पटना - 4, मुजफ्फरपुर -2, भोजपुर-2, गया-2, खगड़िया-2, मधुबनी-2, मुंगेर-1, अररिया -1, जहानाबाद-1, बक्सर-1, रोहतास-1,
फर्जी परीक्षार्थी - नवादा-4, खगड़िया-2, अरवल-2, मधेपुरा-2, सहरसा-2, भोजपुर-1, सुपौल-1, नालंदा-1, वैशाली-1