Bihar IPS News: आशीष भारती और गौरव मंगला समेत 3 IPS अब दिल्ली में देंगे सेवा, खाली हो रहा महकमा!

बिहार पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ तीन और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अब राज्य छोड़कर केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं।

Bihar IPS News: आशीष भारती और गौरव मंगला समेत 3 IPS अब दिल्ल
Bihar IPS News: आशीष भारती और गौरव मंगला समेत 3 IPS अब दिल्ली में देंगे सेवा, खाली हो रहा महकमा!- फोटो : news 4 nation

बिहार पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ तीन और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अब राज्य छोड़कर केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम बिहार के प्रशासनिक हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि हाल के दिनों में एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों ने बिहार छोड़ दिया है।

केंद्रीय एजेंसियों में मिली नई जिम्मेदारी

केंद्र जाने वाले अधिकारियों 2011 बैच के दो डीआईजी, आशीष भारती और उनकी पत्नी सपना जी मेश्राम को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। ये दोनों अधिकारी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही 2013 बैच के आईपीएस गौरव मंगला शामिल हैं, जो अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में अपनी सेवा देंगे। अधिकारियों की यह रवानगी बिहार पुलिस के लिए एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है।

प्रतिनियुक्ति की कतार में कई और बड़े नाम

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र जाने वाले अधिकारियों का सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है। अभी कई और नामचीन आईपीएस अधिकारी जैसे जितेंद्र कुमार, राकेश राठी, पी. कन्नन समेत अन्य आईपीएस भी केंद्र जाने की लाइन में लगे हुए हैं।गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद अब यह बिहार सरकार पर निर्भर करता है कि वह इन अधिकारियों को कब अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर सेवामुक्त करती है।