bihar-ips-promotion - खाकी का बढ़ा मान: बिहार के 20 आईपीएस अफसरों का बढ़ा कद, कुंदन कृष्णन को मिला डीजी रैंक

बिहार सरकार ने नए साल से पहले कुंदन कृष्णन समेत 20 IPS अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। कुंदन कृष्णन अब डीजी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

 bihar-ips-promotion - खाकी का बढ़ा मान: बिहार के 20 आईपीएस अ

Patna - बिहार सरकार के गृह विभाग ने नए साल से पहले भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों को बड़ा तोहफा देते हुए बड़े पैमाने पर प्रोन्नति (Promotion) की अधिसूचना जारी की है। इसमें एडीजी से लेकर डीआईजी स्तर तक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

कुंदन कृष्णन को मिला महानिदेशक (DG) रैंक 

बिहार सरकार ने 1994 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी श्री कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) से पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (DG) कोटि में प्रोन्नति दी है. उनकी यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. वे वर्तमान में केंद्र सरकार के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर हैं और पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी यह नई रैंक मान्य होगी.

तीन अधिकारियों को आईजी (IG) रैंक में प्रोन्नति 

गृह विभाग ने 2008 बैच के तीन IPS अधिकारियों को पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) से पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर प्रोन्नत किया है. इसमें निम्नलिखित अधिकारियों के नाम शामिल हैं:  मनोज कुमार, संजय कुमार, विवेकानन्द

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 5 अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रोन्नति 

2008 बैच के ही 5 अन्य अधिकारियों को, जो वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, पुलिस महानिरीक्षक (IG) कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. इनके नाम इस प्रकार हैं: उपेन्द्र कुमार शर्मा, सत्य वीर सिंह, विकास बर्मन, किम, निताशा गुड़िया

12 IPS अधिकारियों को प्रवर कोटि (Selection Grade) में प्रोन्नति

 

सरकार ने 2013 बैच के 12 IPS अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि (Selection Grade) में प्रोन्नति दी है. इनका वेतन स्तर अब लेवल-13 (₹1,23,100 – ₹2,15,900) हो जाएगा. प्रोन्नत होने वाले प्रमुख अधिकारियों में  मनीष,  विशाल शर्मा,  उपेंद्र नाथ वर्मा और  गौरव मंगला शामिल हैं. अधिसूचना के अनुसार, इस प्रोन्नति के फलस्वरूप अधिकारियों का वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा.