Bihar Crime : कैमूर पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध सूदखोरी के 'काले साम्राज्य' का किया भंडाफोड़, 245 ब्लैंक चेक और भारी मात्रा में चांदी किया बरामद
Bihar Crime : कैमूर पुलिस ने अवैध सूदखोरी के 'काले साम्राज्य' का भंडाफोड़ किया है. इस मौके पर 245 ब्लैंक चेक और भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है......पढ़िए आगे
KAIMUR : कैमूर जिला पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र में जड़ें जमा चुके अवैध सूदखोरी के एक बड़े और डरावने नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इस महत्वपूर्ण सफलता की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस धंधे के मुख्य संचालक लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो लंबे समय से गरीब और मजबूर लोगों को अपने कर्ज के जाल में फंसाकर उनका शोषण कर रहा था।
छापेमारी में मिला दस्तावेजों का जखीरा
पीड़ितों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब आरोपी लक्ष्मण साह के घर पर छापेमारी की, तो वहां से बरामद सामग्री देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस ने मौके से 245 ब्लैंक चेक, 65 सादे स्टांप पेपर और 39 डीड पेपर बरामद किए हैं। इसके अलावा, पुलिस के हाथ कर्जदारों की सूची वाली एक महत्वपूर्ण डायरी, 1 किलो 764 ग्राम चांदी और 17 हजार रुपये नकद लगे हैं, जो आरोपी की अवैध कमाई और दबाव बनाने के तरीकों का सबूत हैं।
मजबूरी का फायदा उठाकर बनाया 'गुलाम'
जांच में यह बेहद दुखद तथ्य सामने आया है कि आरोपी जरूरतमंद लोगों की बेबसी का शिकार करता था। कई पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटियों की शादी के लिए कर्ज लिया था। कर्ज देने के बहाने आरोपी ने न केवल भारी ब्याज दर तय की, बल्कि भविष्य में धमकाने और संपत्ति हड़पने की नीयत से उनसे जबरन सादे चेक और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। इन दस्तावेजों के आधार पर वह लोगों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करता था।
सूदखोरी के अन्य कड़ियों की तलाश जारी
एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई केवल एक आरोपी तक सीमित नहीं रहेगी। बरामद डायरी और दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लक्ष्मण साह के साथ इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह नेटवर्क जिले में और कहां-कहां फैला हुआ है।
पुलिस की अपील और सख्त चेतावनी
वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध सूदखोरों के चंगुल में न फंसें और यदि कोई उन्हें परेशान करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कैमूर पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी तरह का अवैध वित्तीय शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
देवब्रत की रिपोर्ट