Bihar News : बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पटना आने पर उमड़ा जनसैलाब, भाजपा नेता राजीव रंजन सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो में हुए शामिल
PATNA : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को पहली बार पटना पहुँचे। उनके स्वागत में पटना की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि पूरा शहर भगवामय हो गया। एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक हजारों की संख्या में समर्थकों के जुटने के कारण पटना की प्रमुख सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थिति यह रही कि आम जनता के साथ-साथ कई वीआईपी भी जाम में फंसे रहे। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजीव रंजन भी अपने बाइक सवार सैकड़ों समर्थकों के साथ नितिन नबीन का स्वागत करने निकले। राजीव रंजन शिवपुरी मोड़ से एयरपोर्ट तक गए। जहाँ उनके समर्थकों ने नितिन नबीन जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की इसका पार्टी को काफी फायदा होगा।
जाम के कारण पैदल एयरपोर्ट पहुँचे उपमुख्यमंत्री और मंत्री
उधर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और यातायात बाधित होने के कारण एक अनोखी स्थिति देखने को मिली। नितिन नवीन का स्वागत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय, ऋतुराज सिन्हा और संजीव चौरसिया जैसे दिग्गज नेता अपनी गाड़ियों से उतरकर पैदल ही एयरपोर्ट की ओर चल पड़े। एयरपोर्ट पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मखाना की माला पहनाकर और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर नितिन नवीन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
45 की उम्र में बड़ी जिम्मेदारी
शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बना रोड शो मात्र 45 वर्ष की आयु में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वाले नितिन नवीन का यह रोड शो पार्टी की एकजुटता और संगठन की ताकत के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। एयरपोर्ट से निकलते ही ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ शुरू हुआ यह काफिला शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। राजनीतिक गलियारों में इस विशाल आयोजन को बिहार भाजपा के भीतर नितिन नवीन की बढ़ती अहमियत और उनके मजबूत कद के पैगाम के तौर पर माना जा रहा है।
मिलर हाई स्कूल में भव्य अभिनंदन समारोह स्वागत
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र मिलर हाई स्कूल का मैदान रहा, जहाँ भव्य मंच तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की तस्वीरों से सजे इस मंच पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नितिन नवीन का औपचारिक अभिनंदन किया गया। समारोह के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी और अंत में स्वयं नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक मुस्तैदी
इस विशाल जनसमूह और कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मिलर स्कूल ग्राउंड के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। प्रवेश द्वार पर गहन जांच के बाद ही कार्यकर्ताओं को मुख्य स्थल तक जाने की अनुमति दी गई।