Bihar Land Survey: बिहार में बकाया लगान पर सख्ती, जमीन की नीलामी को लेकर सरकार ने कसी कमर

Bihar Land Survey: बिहार में लगान वसूली को लेकर राजस्व विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। तय समय पर भुगतान नहीं होने पर जमीन की होगी नीलामी।

Bihar Land Survey: बिहार में बकाया लगान पर सख्ती, जमीन की नी

बिहार में भूमि सर्वेक्षण के साथ अब राजस्व विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लगान भुगतान में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ न केवल नोटिस जारी किया जा रहा है, बल्कि तय समय सीमा तक राशि नहीं चुकाने पर जमीन की नीलामी की भी तैयारी हो चुकी है। करायपरसुराय के अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार के अनुसार, विभागीय सचिव के निर्देश पर अंचल और जिला स्तर पर बड़े बकायेदारों की सूची बनाई जा रही है, जिससे वसूली तेज हो सके।

बिना अनुमति बदली जा रही थी जमीन की प्रकृति
सूत्रों के मुताबिक, कई जगहों से शिकायत मिली थी कि कुछ रैयत बिना विभागीय अनुमति के कृषि भूमि का गैर-कृषि उपयोग कर रहे थे। इस कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। अब ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा, फिर भी लापरवाही
सरकार ने रैयतों को ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा भी दे रखी है, लेकिन इसके बावजूद भुगतान में अनियमितता बनी हुई है। अब संबंधित बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर तय समय पर राशि जमा नहीं हुई, तो सीधे जमीन की नीलामी की जाएगी।

विभाग की सख्ती से बढ़ी हलचल
लगान वसूली को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सख्ती के बाद अंचल स्तर पर हलचल तेज हो गई है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ बकाया राजस्व की वसूली होगी, बल्कि भविष्य में बकायेदारी की प्रवृत्ति पर भी रोक लगेगी।

Editor's Picks