Bihar Metro News: बिहार में मेट्रो विस्तार की तैयारी, पटना समेत 5 शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, 15 अगस्त से राजधानी में दौड़ेगी ट्रेन

Bihar Metro News: शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत 2029 तक की जाए। वित्तीय ढांचे के तहत केंद्र और राज्य सरकार 20-20 प्रतिशत लागत वहन करेंगे, जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक और वर्ल्ड बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से ऋण के रूप.

Bihar Metro News
Bihar Metro News- फोटो : social media

Bihar Metro News:  बिहार में शहरी परिवहन को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है और इसे 15 अगस्त 2025 से शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने चार अन्य प्रमुख शहरों गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना तैयार की है। सूत्रों के अनुसार, इन चारों शहरों में मेट्रो परियोजना के लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनॉमिक सर्विस (RITES) ने सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है।

2029 तक शुरु हो जाएगा मेट्रो प्रोजेक्ट 

प्रस्ताव है कि इन शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत 2029 तक की जाए। वित्तीय ढांचे के तहत केंद्र और राज्य सरकार 20-20 प्रतिशत लागत वहन करेंगे, जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक और वर्ल्ड बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से ऋण के रूप में ली जाएगी। गया में मेट्रो का सबसे लंबा रूट प्रस्तावित है। जिसकी कुल लंबाई 36 किलोमीटर होगी और इसमें 28 स्टेशन होंगे। यह रूट दो हिस्सों में विभाजित किया जाएगा।

भागलपुर में दो चरणों होगा विस्तार 

भागलपुर में दो चरणों में मेट्रो प्रोजेक्ट को विकसित किया जाएगा। पहले चरण में सैदपुर से चंपानगर तक 12 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा। जिसमें 12 स्टेशन होंगे। दूसरे चरण में भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक 6 किलोमीटर के रूट में 6 स्टेशन और फिर भागलपुर स्टेशन से चंपानगर तक के रूट में 4 अतिरिक्त स्टेशन होंगे। मुजफ्फरपुर में भी दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। पहला कॉरिडोर 13.85 किलोमीटर लंबा होगा जो हरपुर बखरी से रामदयालु तक जाएगा। इसमें 13 स्टेशन बनेंगे। 

Nsmch
NIHER

7 स्टेशन होंगे शामिल 

दूसरा कॉरिडोर 7.4 किलोमीटर का होगा। जो श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक बनेगा। जिसमें 7 स्टेशन शामिल होंगे। दरभंगा और अन्य प्रस्तावित शहरों के लिए भी डीपीआर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही विस्तृत योजना सामने आने की उम्मीद है। इस तरह पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर को मिलाकर बिहार के पांच शहरों में मेट्रो सेवा शुरू होने की दिशा में सरकार तेज़ी से कदम बढ़ा रही है।